Dausa News : अगर आपके मोबाइल पर अननोन नंबर से वीडियो कॉल आ रही है तो हो जाइए सावधान वीडियो कॉल करने वाला शख्स आपको ले सकता अपने जाल में और फिर ऐंठेगा आपसे भारी-भरकम रकम ऐसी ही एक गैंग चढ़ी है दौसा पुलिस के हत्थे यह गैंग लोगों को वीडियो कॉल करती है और फिर उनकी एडिट के माध्यम से अश्लील क्लिप तैयार करती है और फिर शुरू होता है इनका ब्लैकमेल का खेल.


बना लेते अश्लील किलिप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ठगी गैंग के सदस्य पहले अननोन नम्बर से वीडियो कॉल करते है और फिर मीठी-मीठी बात कर बातों में उलझाते हैं इस दौरान सामने वाले व्यक्ति का वीडियो उनके पास आ जाता है और फिर उस वीडियो को एडिट के माध्यम से पोर्नोग्राफी शॉट लगाकर अश्लील क्लिप तैयार करते हैं जब उनके पास अश्लील किलिप तैयार हो जाती है तो सबसे पहले वह क्लिप संबंधित व्यक्ति को भेजते हैं और उससे भारी-भरकम रकम की डिमांड करते हैं और जब वह पैसे देने में आनाकानी करता है तो अश्लील क्लिप को वायरल करने की या उसके रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देते हैं.


ऐसे में पीड़ित व्यक्ति लोक लाज और समाज में बदनामी के डर से उन्हें पैसे भी दे देते हैं डर और भय के चलते पीड़ित पुलिस का भी सहारा नहीं लेता जिसके चलते इस गैंग से जुड़े लोग बेखौफ होकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं अब तक यह लोग कितने लोगों को अपने जाल में फंसा कर रुपए ऐंठ चुके इसका पुलिस अनुसंधान कर रही है पुलिस को आरोपियों के पास से एक दर्जन एंड्राइड मोबाइल दो की पैड और 29 सिम कार्ड मिले हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है साथ ही आरोपियो से 8660 रुपये की नगदी ओर एक चौपहिया वाहन भी जप्त किया गया है.


पुलिस को मिले अश्लील वीडियो


शुरुआती जांच में जब पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल चेक किए तो उनमें पुलिस को कई अश्लील क्लिप मिली है तो कई अश्लील व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं वहीं जिन लोगों को आरोपियों ने अपना शिकार बनाया है उनसे पेटीएम और गूगल पे व फर्जी बैंक खातों के जरिए पैसे लेने की बात भी सामने आई है जिनकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही ह आरोपी अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुके यह तो अभी तक साफ नहीं हुआ लेकिन पुलिस को अंदेशा है ऐसे लोगों की संख्या का फिगर बड़ा हो सकता है जिनको आरोपियों ने अपने जाल में फंसाया.


दौसा एसपी वंदिता राणा ने बताया आरोपियों द्वारा इस तरह की ठगी का कोई पर्टिकुलर क्षेत्र नहीं होता यह देशभर में किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं इनके पास लोगों के मोबाइल नंबर होते हैं और उन पर यह लगातार वीडियो कॉल के माध्यम से ट्राई करते हैं और जो इनके चंगुल में फंस जाता है इनकी बातों में आ जाता है उसे फिर ये अपना शिकार बनाते हैं फिलहाल इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनको पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और देश भर में कहां-कहां इनका नेक्सस फैला हुआ है इस पूरे प्रकरण की जांच दौसा कोतवाली के थानाधिकारी लाल सिंह यादव को सौंपी गई है


दरअसल लगातार बढ़ती साइबर ठगी के चलते दौसा एसपी वंदिता राणा ने इस पर अंकुश लगाने के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए जिसके चलते डीएसटी और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एनएच 21 पर संदिग्ध अवस्था में खड़े आधा दर्जन लोगों को डिटेन किया जब पुलिस इनके पास पहुंची तो इन्होंने भागने का भी प्रयास किया ऐसे में पुलिस ने घेराबंदी कर इनको पकड़ा पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास मिले सामान की जांच की तो इस पूरे खेल का खुलासा हुआ.


यह भी पढ़ें- 


भाजपा सांसद दिया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राहुल गांधी भी जानते हैं जो होना था वो हो चुका


दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची