सड़क हादसों में हुई मौतें, बसवा ओर लालसोट थाना इलाके की घटना
परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
Bandikui: जिले में हुए दो अलग—अलग सड़क हादसों में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के बसवा था क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरा हादसा लालसोट क्षेत्र में हुआ, जहां कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
बसवा थाना पुलिस ने बताया बसवा के पाटोदिया मोहल्ला निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला पार्वती देवी बीती रात्रि को करीब 10 बजे अपने पोते के साथ घर के बाहर शौच जा रही थी. उसी दौरान वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी, रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान
पुलिस ने बांदीकुई अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सुपुर्द कर दिया. वहीं अज्ञात कार और चालक की तलाश शुरू कर दी. कार को पकड़ने के लिये पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है वहीं लोगों से भी पूछताछ में जुटी है.
बाइक सवार की मौत
वहीं दूसरा सड़क हादसा लालसोट थाना क्षेत्र में लालसोट-कौथून हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसा बीती रात लाखनपुर गांव के पास हुआ, जिसमें घायल बाइक सवार को लालसोट अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस को रात करीब 3 बजे हादसे की सूचना मिली थी कि कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में घायल युवक रामखिलाड़ी मीणा 25 निवासी नारायणपुरा की मौत हो गई. पुलिस ने लालसोट अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब लालसोट थाना पुलिस परिजनों द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है साथ ही अज्ञात कार का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
Report- LAXMI AVATAR SHARMA