दौसा: जिले के सिकराय उपखण्ड मुख्यालय के पास स्थित कुंडेरा डूंगर गांव के बैरवा बास में बुधवार शाम को 3 छप्परपोश घरों में आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया. वही आग की लपटो को देखकर चीखपुकार मचने लगी. आग बुझाने के लिए ग्रामिण दौड पड़े, लेकिन पानी की व्यवस्था नही होने से सफलता नही मिलने से निराशा ही हाथ लगी. हादसे के वक्त 3 भाइयों का परिवार पास की ही ढाणी में आयोजित जीमण में गया था, इस दौरान अचानक आग लगने से तीनों भाइयों का घरेलू सामान, नकदी और जेवरात सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग बैरवा बास के हरिमोहन बैरवा, हेमचंद बैरवा व राजेन्द्र बैरवा निवासी कुंडेरा डूंगर के कच्चे घरों में लगी. आगजनी की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में खलबली मच गई. वे दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. स्थानीय लोगों ने मानपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, इसके बाद दमकल को भी सूचना दी गई.


आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. आग से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. सरपंच ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. संभावना जताई जा रही है. पास से हाईटेशन लाईन गुजरने से विधुत से आग लगी हो. लेकिन कारणो का स्पष्ट खुलासा नही हो रहा है. पीडितो का आशियाना जलने से पूरा परिवार सदमे मे है. जिन्हें ग्रामीण सात्वना देने में लगे हैं. वहीं, कोई जन प्रतिनीधि नही पहुचने से ग्रामिणो मे आक्रोश बना हुआ है.


Reporter- Laxmi Sharma