गुर्जर आंदोलन की वादाखिलाफी से नाराज समाज, सिकराय में पंच पटेलों ने की बैठक
Gurjar Aarakshan: कैलाई भोजपुरा देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें भर्तियों में आरक्षण पर शिथिलता पर रोष जताया.
Gurjar Aarakshan: दौसा जिले में सिकराय क्षेत्र में स्थित देवनारायण मंदिर कैलाई भोजपुरा पर गुर्जर समाज के पंच पटेलों की बैठक सेवानिवृत्त निरीक्षक जगदीश कसाना की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में गुर्जर समाज के लोगों ने सरकार की ओर से आंदोलन के तहत किए गए समझौते की प्रभावी पालना नहीं करने और भर्ती में 5 प्रतिशत आरक्षण में शिथिलता बरतने पर रोष जताया.
बैठक में प्रक्रियाधीन भर्ती बैकलॉग नहीं देने, देवनारायण योजना की क्रियान्वित सही नहीं होने और आंदोलन के मुकदमों का निस्तारण नहीं होने पर चर्चा की. गुर्जर महासभा प्रदेश अध्यक्ष मनफूल सिंह ने बताया कि बैठक में स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, कैप्टन हरप्रसाद सहित समाज के 75 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. बैठक में समाज के लोगों ने बताया कि सरकार गुर्जर आंदोलन के तहत हुए समझौते की सही और प्रभावी पालना नहीं कर रही है. जिससे समाज के लोगों में रोष है.
उन्होंने बताया कि रूपनारायण गुर्जर निवासी झींझण, सिकराय और जयराम गुर्जर निवासी श्यालूता, राजगढ़ अलवर के आंदोलन के दौरान घायल होने के बाद बीमार होने से मौत हुई थी. इसके बावजूद भी दोनों मृतकों के परिजनों को नौकरी और आंदोलन के तहत दिए गए आर्थिक राशि का लाभ नहीं नहीं दिया है. जिससे समाज में सरकार के प्रति रोष है. इसके साथ ही रीट भर्ती में 233 अभ्यर्थियों को नौकरी देने के बावजूद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही.
सरकार की वादाखिलाफी के कारण एमबीसी वर्ग के युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. बैठक में आरक्षण संघर्ष समिति में जिले के युवाओं का प्रतिनिधित्व एवं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के सिद्धांतों को जन जागरूकता अभियान के तहत आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. बैठक में मनफूल सिंह तूंगड, मानसिंह बुर्जा, श्रवण सूबेदार, रामचंद्र खूंटला, माधो सिंह भोजपुरा,राजाराम हरसाना, धर्म सिंह कंवर, शैलेंद्र धाबाई, हाकिम सिंह बैंसला, मुकेश कोटपूतली, संजय गुर्जर, पवन प्रताप सिंह, गोपाल बस्सी, धर्म सिंह पावटा, एडवोकेट रवी प्रकाश गुर्जर, एडवोकेट जल सिंह कसाना, रामधन सूबेदार, राजेंद्र कसाना, प्रहलाद गुर्जर, नाथू बैराड़ा, लादूराम भोजपुरा आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़े...
राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात
थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत