बांदीकुई: जयपुर तक हाइवे निर्माण प्रक्रिया शुरू,किसानों ने किया बहिष्कार
दौसा के बांदीकुई में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जयपुर की कनेक्टिविटी देने के लिए बनाए जा रहे, सिक्स लेन हाईवे के लिए प्रशासन द्वारा जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिसके चलते किसानों के विरोध के स्वर दिखाई दिए.
Dausa: दौसा के बांदीकुई में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जयपुर की कनेक्टिविटी देने के लिए बनाए जा रहे, सिक्स लेन हाईवे के लिए प्रशासन द्वारा जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रक्रिया के दौरान गुडलिया ग्राम पंचायत की गोला मीणा की ढाणी में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में बांदीकुई एसडीएम द्वारा शिविर आयोजित किया गया. शिविर में किसानों के विरोध के स्वर दिखाई दिए किसानों ने यह कहते हुए शिविर का बहिष्कार कर दिया की, उन्हें मुआवजा राशि कम दी जा रही है साथ ही उनके जो भवन व कुंए हैं उनका भी मुआवजा कम दिया जा रहा है.
वहीं किसानों का कहना है इस समय खेतों में खरीफ की फसल बोई है और जमीनों की बैंकों में केसीसी बनी हुई है, ऐसे में अभी पैसे जमा कराना भी संभव नहीं है, जिसके चलते नोड्यूज नहीं मिल सकता. किसानों ने कहा कि फसल कटाई के बाद जो पैसे मिलेंगे उसी से केसीसी जमा हो सकती है, उसके बाद ही उन्हें नोड्यूज मिलेंगे.
वहीं प्रशासन द्वारा जमीन अवाप्ति के लिए महज 60 दिन का समय दिया है, जिसे किसान नाकाफी बता रहें हैं. खरीफ की फसल की कटाई दीपावली बाद होगी ऐसे में फिलहाल जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया रोकने की किसान मांग कर रहें हैं. किसानों ने यह भी कहा कि जब तक मुआवजा राशि सही नहीं दी जाएगी, तब तक वो जमीनों को नहीं छोड़ेंगे. वहीं भूमि अवाप्ति के लिए बांदीकुई एसडीएम द्वारा जारी नोटिस में किसानों को साफ निर्देश दिए गए हैं की 60 दिन की समय अवधि में, अगर किसी ने आवेदन नहीं किया तो उस किसान का मुआवजा रेफरेंस प्रकरण तैयार कर उसे सक्षम न्यायालय में भिजवा दिया जाएगा.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के दौरान भी किसानों ने पूर्व में जमकर हंगामा किया था, जिसके चलते भूमि अवाप्ति में एक और जहां काफी समय लगा था तो वहीं किसानों की तरफ से धरने प्रदर्शन भी किए गए थे. जिसके चलते सरकार के दखल के बाद भूमि अवाप्ति का काम पूरा हुआ था.
Reporter - Laxmi Avatar Sharama
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश से नहीं राहत, आज इन जिलों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें