Dausa news: जिस एसटी एससी वर्ग को कांग्रेस अपना परंपरागत वोट बैंक मानती है. अब भाजपा उसमें सेंध मारी कर रही है. आज दौसा के महवा में आयोजित हुए भाजपा के जनजातीय सम्मेलन में रिटायर्ड आईएएस ब्रजमोहन मीणा और चंद्र मोहन मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा जनजाति समाज को मन से यह बात निकालनी होगी की उन्हें कांग्रेस या अन्य दलों से जुड़ने के बाद कोई लाभ हुआ है. अगर जनजाति समाज को सबसे अधिक लाभ मिला है तो भाजपा से जुड़ने के बाद ऐसे में आने वाले चुनाव में भाजपा के साथ जाए और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाये उन्होंने कहा भाजपा कि मोदी नेतृत्व वाली सरकार देश को विकास के उच्च शिखर पर पहुचा रही है और इसमें जनजाति समाज का सहयोग बेहद जरूरी है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महवा में जनजातीय सम्मेलन के आयोजक भाजपा नेता पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने कहा भाजपा से जुड़ने के बाद जनजाति समाज उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है एक और जहां उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है तो वही जो समाज आजादी के बाद से पिछड़ा हुआ था उसे केंद्र की मोदी सरकार ऊपर लाने का काम कर रही है कांग्रेस शुरू से यह भ्रम फैला रही है कि एसटी एससी वर्ग के वह हितेषी है लेकिन ऐसा नहीं है कांग्रेस ने केवल एसटी एससी वर्ग को अपना वोट बैंक समझा लेकिन दिया कुछ नहीं लेकिन भाजपा की मोदी सरकार जनजाति वर्ग की हितेषी है ऐसे में उन्होंने अपील करते हुए कहा प्रदेश का समूचा एसटी समाज भाजपा के साथ जाए और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाएं ताकि जनजाति समाज और अधिक तरक्की कर सके.


यह भी पढ़े- अशोक गहलोत पर PM का वार, कहा- मुख्यमंत्री थे गायब क्योंकि उनको भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा


इस दौरान भाजपा नेता विजेंद्र सांथा, नवल सरपंच पाखर, जलसिंह विरासना, मुकेश खिलचीपुर, चेतराम मीना, मानसिंह मीना, धर्मसिंह मीना कंचनपुरा, घनश्याम ढिगारिया, दिनेश मीना, धर्मेंद्र ढिगारिया उप प्रधान, सुरेश पंचायत समिति सदस्य, रवि पटेल, रामगोपाल उकरुंद, गोपाल मीना, डॉ. कन्हैया लाल मीना, राकेश मीना, हंसराज मीना, हरिसिंह मीना, मुरारी लाल नांगल, धर्मेद्र पाडली, महेश, सुरेश, रमेश, रजनेश सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मोजूद रहे.