बांदीकुई में शिव महापुराण कथा में पहुंचे मानवअधिकार आयोग के अध्यक्ष, भाव विभोर हुए भक्त
कस्बे के गिरिराज मैरिज होम में गोवर्धन श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान व सर्वजन के सहयोग से आयोजित हो रहे शिव महापुराण कथा में राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने शिरकत की.
Bandikui: कस्बे के गिरिराज मैरिज होम में गोवर्धन श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान व सर्वजन के सहयोग से आयोजित हो रहे शिव महापुराण कथा में राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने शिरकत की. इस दौरान राज्य मानव अधिकार रजिस्टार शैलेन्द्र व्यास भी मौजूद रहें. उन्होंने शिवमहापुराण के व्यास पीठाचार्य आचार्य मुकेश शास्त्री का आर्शीवाद लिया. कथा के दौरान जस्टिस व्यास ने भगवान शिव शंकर के भजन गाये जिन पर भाव विभोर होकर श्रद्धालु जमकर थिरके.
ये भी पढ़ें- जब भूखे बच्चे खाना मांगते हैं, तो एक गरीब मां की आत्मा मर जाती है
कार्यक्रम में सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने जस्टिस व्यास का भव्य स्वागत किया. कथा में जीवंत झांकिया भक्तगणों के बीच आकर्षक केन्द्र रही. मंच का संचालन पूर्व पार्षद बबलू पंडित ने किया. इस अवसर पर तहसीलदार रश्मी शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, गोवर्धन श्याम मित्र मंडल के मुख्य संरक्षक व मुख्य यजमान सीताराम शर्मा, मोहन दास महाराज, पूर्व चेयरमैन पुरण मल शर्मा,पंडित अम्बिकेश्वर शर्मा, पार्षद रमाकान्त शर्मा, हैड़ाखान मनसा योग विश्व क्रांति आश्रम महेंद्र भट्ट, मनोहर हरियाणा, योगानंद भट्ट, पूर्व पार्षद बबलू पंडित, हुकुम चंद शर्मा, (बल्लू भाई) जीतू हरियाणा, मधु भाई, सोनू शर्मा, भुवनेश शर्मा, दीनदयाल शर्मा,जीनू शर्मा, कुंदन सैनी, गुंजन शर्मा, लल्लू राम सैनी, बद्री प्रसाद पंडा, गोपाल कल्याणवत, घनश्याम अवस्थी, अर्जुन शर्मा, अशोक तिवारी, गोपाल गुरु, पूर्व समाज कल्याण सदस्य सुनीता सैनी,
जगदीश शर्मा, रविशंकर गब्बर, अरविंद अवस्थी, महेश रैनी, सेडूराम शर्मा, गोकुल अवस्थी, विष्णु पंडा, सुरेश मुद्गल, मुरारी लाल शर्मा, दिनेश शर्मा, मनीष सोनी, रामफूल सैनी, सुरेश डंगायच,राहुल तिवारी, रेवड़ मल सैनी, रामप्रकाश सोनी, अवधेश उपाध्याय, सिंटू शर्मा, अशोक सैन, गौरव डंगायच, दसरथ सैन, सोनू पंचमुखी सहित अन्य मौजूद थे.
थाने का किया निरीक्षण
राज्य मानव अधिकार के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने बुधवार को बांदीकुई पुलिस थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने रिकोर्ड रूम, हवालात, मालखाने, स्वागत कक्ष का बारिकी से अवलोकन किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ. लालचंद कायल से उन्होंने हवालात में बंद होने वाले बंदियों के सुविधाओं की जानकारी ली.
इसके अलावा उन्होंने कैदियों के लिए टाँयलेट की व्यवस्था के लिए भी निर्देश दियें. जस्टिस व्यास ने राज्य मानव अधिकार की ओर से पुलिस थाने में लगाये गयें बोर्ड को भी देखा. इससे पहले पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आँनर दिया. इस दौरान उनके साथ राज्य मानव अधिकार आयोग के रजिस्ट्रार शैलेंद्र व्यास भी मौजूद रहें. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल, तहसीलदार रश्मी शर्मा, सिकराय एसडीएम भी मौजूद रहे .
Reporter: LAXMI AVATAR SHARMA
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें