बांदीकुई में सैनी समाज की महापंचायत हुई शुरू, 12% आरक्षण सहित है 11 सूत्री मांगें
भरतपुर के बाद अब दौसा जिले के बांदीकुई में 12% आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज द्वारा बांदीकुई में बड़ी महापंचायत आयोजित की जा रही है. महापंचायत में शामिल होने के लिए सैनी समाज के लोगों का कोने-कोने से आने का सिलसिला शुरू हो गया.
Bandikui: भरतपुर के बाद अब दौसा जिले के बांदीकुई में 12% आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज द्वारा बांदीकुई में बड़ी महापंचायत आयोजित की जा रही है. महापंचायत में शामिल होने के लिए सैनी समाज के लोगों का कोने-कोने से आने का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं समाज के नेताओं ने भी मंच संभालते हुए हुंकार भरना शुरू कर दिया. महापंचायत के माध्यम से सैनी समाज के लोगों ने आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगें रखी हैं. महापंचायत के बाद सैनी समाज के लोगों की मानें तो रैली के माध्यम से बांदीकुई उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
आरक्षण महापंचायत में राजस्थान युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, भागचंद टाकडा, कैलाश सैनी, शिल्पी सैनी, कमल सैनी और रामस्वरूप सैनी सहित सैनी समाज के पदाधिकारी मौजूद है. सैनी समाज के पदाधिकारी सरकार से 12% आरक्षण की मांग कर रहे हैं. समाज के लोगों का कहना है कि उन्हें उनका हक चाहिए और हक की लड़ाई के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. पूर्व में भी आरक्षण को लेकर भरतपुर में हाईवे जाम किया था लेकिन प्रशासन और सरकार के भरोसे के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया था.
वहीं आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित हो रही सैनी समाज की महापंचायत के चलते दौसा जिले का पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर हैं. दौसा कलेक्टर कमर चौधरी ने 5 आरएएस स्तर के अधिकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. वहीं दो तहसीलदार भी लगाए गए है. एसपी संजीव नैन ने सुरक्षा के लिहाज से बड़ी तादाद में पुलिस का अमला तैनात किया है. एक एएसपी स्तर का अधिकारी तो वहीं दो डिप्टी एसपी और आधा दर्जन एसएचओ बांदीकुई में तैनात किए गए है. साथ ही सैंकड़ों की तादाद में पुलिस के जवान भी लगाए गए हैं.
महापंचायत के दौरान या बाद में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े और कोई नौबत नहीं आए इसके लिए खुद कलेक्टर कमर चौधरी और एसपी संजीव नैन निगाह बनाए हुए है. हाईवे और रेलवे लाइन पर जाम की स्थिति नहीं बने इसको ध्यान में रखते हुए एक ओर जहां पुलिस के जवान तैनात है, वहीं आरपीएफ के जवान और अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. महापंचायत में सैनी समाज के लोग सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. वहीं उनकी मांगे पूरी करने की मांग भी कर रहे हैं.
Reporter: Laxmi Sharma
यह भी पढ़ें -
रात के अंधेरे में चोरों ने उड़ाई 80 हजार की नगदी, गश्त करती पुलिस ने धर-दबोचा
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें