दौसा में पूरी हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, 105 किलोमीटर तक का सफर किया तय
Bandikui, Dausa: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दौसा जिले में पांच रात और 4 दिन के बाद सफर पूरा हुआ. यात्रा ने दौसा जिले में सवाईमाधोपुर के रास्ते लालसोट विधानसभा क्षेत्र में 14 दिसंबर को सायंकाल प्रवेश किया था.
Bandikui, Dausa: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दौसा जिले में पांच रात और 4 दिन के बाद सफर पूरा हुआ. यात्रा ने दौसा जिले में सवाईमाधोपुर के रास्ते लालसोट विधानसभा क्षेत्र में 14 दिसंबर को सायंकाल प्रवेश किया था, जहां यात्रा का रात्रि पढ़ाओ बिलौना कला में रहा और उससे पहले राहुल गांधी ने बगड़ी में एक नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया, जहां वहां मौजूद लोगों के सामने अपनी बातें रखी थी.
वहीं 15 दिसंबर को सुबह लालसोट विधानसभा क्षेत्र के गोल्या गांव से फिर से भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुई, जिसने दौसा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया और नांगल राजावतान के मीणा हाईकोर्ट में यात्रा का रात्रि विश्राम रहा. 16 दिसंबर को यात्रा फिर से मीणा हाईकोर्ट से शुरू हुई और दौसा के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया.
सिकराय विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के प्रवेश के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से जयपुर भी गए, जहां पीसीसी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए. वहीं 17 दिसंबर को यात्रा का दौसा के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में रेस्ट डे रहा. ऐसे में राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से 18 दिसंबर को सुबह फिर से सिकराय विधानसभा क्षेत्र में भांडारेज मोड़ के समीप स्थित कैंप में पहुंचे, जहां से तकरीबन 8 बजे यात्रा फिर से प्रारंभ हुई और यात्रा ने बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया, जहां कोलाना में यात्रा का रात्रि पड़ाव रहा.
यह भी पढ़ें - बस्सी: 'उड़ता पंजाब' फिल्म की तरह बना उड़ता जयपुर, युवाओं की नसों में खून की जगह दौड़ा रहा नशा
वहीं आज 19 दिसंबर को नियत समय पर राहुल गांधी ने फिर से भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ की, जिसका दौसा जिले से अलवर जिले में राजगढ़ के सुरेर में प्रवेश हुआ, जहां यात्रा ने लंच ब्रेक लिया और उसके बाद राहुल गांधी की अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक बड़ी आम सभा रखी गई, जहां कांग्रेसी लाखों की भीड़ जुटने का दावा कर रहे हैं. इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे, जहां लोगों के बीच अपनी बात रखेंगे.
Reporter: Laxmi Avatar Sharma
खबरें और भी हैं...
हनीमून मनाने के लिए राजस्थान में ये जगह हैं सबसे शानदार, बना देंगी रोमांस का पूरा मूड
जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में सरकार दिखाती हमदर्दी तो परिवारों का होता भला- रामलाल शर्मा
शाहरूख की पठान मूवी के बेशर्म रंग गाने पर विवाद के बीच जानें क्यों हिंदू धर्म में केसरिया है पूजनीय