Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान को लेकर शनिवार को दौसा जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र के 1235 बूथों पर 11 लाख 97 हजार 662 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसके लिए आज जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज परिसर से अंतिम मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवानगी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने भी मतदान दलों को ब्रीफ करते हुए निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ निडर होकर चुनाव कमीशन की गाइडलाइन के तहत चुनाव करवाने के निर्देश दिए.


 साथ ही कलेक्टर ने कहा किसी से भी डरने की आवश्यकता नहीं मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा जाप्ता तैनात किया गया है, तो वहीं, लगातार पुलिस मोबाइल पार्टी किसी भी सूचना पर 5 मिनट के अंदर-अंदर मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता पहुंच सकेगा.


दौसा जिले में महवा,दौसा ,बांदीकुई सिकराय और लालसोट विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा जहां इस बार प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच बूथ ऐसे बनाए गए हैं जहां केवल महिला स्टाफ ही तैनात रहेगा तो वहीं, एक बूथ पर दिव्यांग कार्मिक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे जिले में कुल 40 बूथों पर महिला कार्मिक रहेगी तो वही पांच बूथों पर दिव्यांग कार्मिक रहेंगे.


दौसा जिले में 25 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया को लेकर हमने बात की दौसा जिला कलेक्टर से जो जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं, कमर उल जमान चौधरी क्या कहते हैं वह दौसा जिले में होने वाली चुनाव प्रक्रिया को लेकर आप सुनिए उन्हीं की जुबानी.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Chunav 2023 Live: कोलायत विधानसभा में चुनाव से पहले हंगामा, आपस में भिड़े BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता