Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Live News: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान केंद्रों पर आज पोलिंग पार्टियां मोर्चा संभालेगी. आज तीन जगहों से दो पारियों में पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. जीपीएस से लैंस वाहनों से पोलिंग पार्टियां और ईवीएम रवाना होगी. अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान दलों को रवाना किया जाएगा.
Trending Photos
Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग प्रकिया शुरू हो गई है, ऐसे में आज की दिन काफी अहम माना जा रहा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभाला हुआ. लोकतंत्र के महापर्व के लिए शहर की सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनातगी कर दी गई है. चुनावी से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan Live Blog.
जयपुर में 199 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद
कोटपूतली में 76.7 फीसदी,
विराटनगर में 75.74 फीसदी
शाहपुरा में 83.74 फीसदी,
चौमूं में 83.61 फीसदी हुआ मतदान
फुलेरा में 77.17 फीसदी,
दूदू में 78.73 फीसदी हुआ मतदान
झोटवाडा में 71.01 फीसदी,
आमेर में 77.59 फीसदी मतदान
जमवारामगढ में 76.31 फीसदी,
हवामहल में 76.02 फीसदी मतदान
विद्याधर नगर में 72.58 प्रतिशत,
सिविल लाइन में 69.96 प्रतिशत
किशनपोल में 76.87 फीसदी,
आदर्श नगर में 72.98 फीसदी मतदान
मालवीय नगर में 69.46 प्रतिशत,
सांगानेर में 70.42 प्रतिशत मतदान
बगरू में 72.06 फीसदी,
बस्सी में 78.37 फीसदी हुआ मतदान
चाकसू विधानसभा में 75.66 फीसदी हुआ मतदान
जयपुर की 19 विधानसभा सीट पर 75.15 फीसदी हुआ मतदान
2013 और 2018 की तु़लना में जयपुर में रिकॉर्ड मतदान
2018 की तुलना में 0.73 फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
पिछली बार 2018 में हुआ था 74.42 फीसदी मतदान
2013 में 74.24 फीसदी हुआ था
जयपुर की 19 विस सीट पर मतदान पूरा
सुबह से शाम तक मतदान केंद्रों पर लगी रहीं कतारें
मालवीय नगर में 69.46 प्रतिशत मतदान
विद्याधर नगर में 72.58 प्रतिशत मतदान
सिविल लाइन में 69.96 प्रतिशत मतदान
चौमूं में 83.61 फीसदी हुआ मतदान
सांगानेर में 70.46 प्रतिशत हुआ
मतदान फुलेरा विधानसभा सीट पर 77.17 फीसदी मतदान
झोटवाडा में 71.01 फीसदी हुआ मतदान
किशनपोल में 76.87 फीसदी हुआ मतदान
बगरू में 72.06 फीसदी हुआ मतदान
चाकसू में 75.72 फीसदी हुआ मतदान
शाहपुरा में 83.74 फीसदी हुआ मतदान
विराटनगर में 75.78 फीसदी हुआ मतदान
दूदू में 78 फीसदी हुआ मतदान
आमेर में 77.59 फीसदी हुआ मतदान
हवामहल में 76.32 फीसदी हुआ मतदान
चुनाव आयोग लगातार अपडेट कर रहा है मतदान का आंकड़ा
रात 9बजकर 55 मिनट तक आंकड़ा पहुंचा 70.39 प्रतिशत के पार
जयपुर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के बाद भी मतदाता वोट देने से वंचित हवामहल,किशनपोल,विद्याधरनगर, मालवीय नगर,
झोटवाडा में आए मामले
घरों से मतदान करने निकले मतदाता
नहीं दे पाए अपना वोट
सूची में नाम था हटा हुआ
नाम वोटर लिस्ट से हटने के बाद मतदाताओं ने किया विरोध
कहीं एक मतदाता का नाम हटा मिला
तो कहीं पूरे परिवार का नाम गायब
बीएलओ मतदाताओं के सवालों के जवाब तक नहीं दे पाए
राजस्थान में मतदान संपन्न हो चुके हैं
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए मतदान
सीईओ प्रवीण गुप्ता बोले-अभी कहीं रिपोल की स्थिति नहीं है
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
जयपुर में एक केंद्र पर अंधेरे में मतदान
गांधी विहार बालिका विद्यालय केंद्र का मामला
स्कूल में बिजली फिटिंग की जल गई थी अंदर की वायरिंग
शाम को अंधेरे में करवाई गई वोटिंग
अन्य काम मतदानकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में किए
इसके बाद जेवीएनएल के अभियंताओं ने लगाई लाइट
सीधे लगवाई हेलोजन
इसके बाद वाहन में रखवाई ईवीएम
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ की गाड़ी को मारी टक्कर.
बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमराना खान पर लगाए आरोप.
बाबा बालकनाथ के समर्थक पहुंचे घटना स्थल पर.
बाल बाल बचे बाबा बालकनाथ.
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
सांचौर शाम 7 बजे तक 78.13% हुआ मतदान
कई बूथों पर देर रात तक चलेगा मतदान
कई बूथों के बाहर लगी हुई है मतदाताओं की लंबी लाइनें
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया जनता का आभार
राजस्थान में लोकतंत्र के महायज्ञ में अमूल्य वोट की आहुति दी
आहुति देने वाले मतदाताजनों को सादर प्रणाम !
लोकतंत्र में जनता ही मालिक,
आज मालिक ने सेवक चुनने का निर्णय दे दिया
निश्चित ही राजस्थान कुराज के अंधेरे से बाहर निकल ईमानदारी का नया उजाला देखेगा
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
मतदान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जताया आभार
मेघवाल ने ट्वीट कर जताया प्रदेश वासियों का आभार
भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के लिए रिकार्ड मतदान पर जनता-जनार्दन को कोटि-कोटि बधाई
पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ मतदान से स्पष्ट है कि जनता ने परिवर्तन पर मोहर लगाई
जनता ने राज्य में कमल खिलाने का मार्ग प्रशस्त किया है
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
सांचौर शाम 7 बजे तक 78.13% हुआ मतदान
कई बूथों पर देर रात तक चलेगा मतदान
कई बूथों के बाहर लगी हुई है मतदाताओं की लंबी लाइनें
धौलपुर जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग हुआ मतदान
6 बजे तक धौलपुर का कुल मतदान रहा 77.82 प्रतिशत
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र का 83.24 प्रतिशत,
बसेड़ी का 73.82 प्रतिशत,
धौलपुर विधान सभा क्षेत्र का 76.84 प्रतिशत
राजाखेड़ा विधान सभा क्षेत्र का चुनाव मतदान प्रतिशत 77.36 रहा
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023
शाम 6:00 बजे तक का फाइनल वोटिंग प्रतिशत
जमवारामगढ़ में 76.50 प्रतिशत हुआ मतदान,
पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2 प्रतिशत कम हुआ
बस्सी विधानसभा मे 78.23 प्रतिशत मतदान सम्पन्न
प्रदेश में सबसे ज्यादा जैसलमेर के पोखरण में 81 .14%
दूसरा तिजारा 80.85 और तीसरे पर बाड़ी में 79.28%
CEc प्रवीण गुप्ता की प्रेस क्रांफ्रेस शुरू
राजस्थान में 5 बजे तक 68.24 % तक हुआ है मतदान
डाक मतपत्र 8.828 % जिसमें तकरीबन 4लाख 36 हजार लोगों ने किया अपने मतदान का अधिकार
जिसमें मिलाकर टोटल आकंड़ा 69.06 %
राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए जारी मतदान के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता | Live https://t.co/SFgjRxKO9d
— CEO RAJASTHAN (@CeoRajasthan) November 25, 2023
वोटिंग के बाद वसुंधरा राजे ने जताया वोटर्स का आभार
समाज में महिलाओं की भागीदारी के बिना एक समृद्ध राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस है और आज ही संयोग से राजस्थान में मतदान का दिन था। विश्वस्त हूं कि आज प्रदेश की जनता ने महिला अत्याचार की पर्याय बनी कांग्रेस सरकार को अपने वोट का प्रयोग…
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 25, 2023
राजे ने ट्विटर पर लिखा - शांति पूर्वक और भाजपा के पक्ष में
मतदान करने के लिए प्रदेशवासियों के साथ-साथ
भाजपा कार्यकर्ताओं और खासकर नव मतदाताओं का आभार व्यक्त करती हूं
आज राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन,
विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है
मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने
भाजपा के सुराज को अपनाया है
और कांग्रेस के कुराज को ठुकराया है
झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है
और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है
इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा
कांग्रेस की गहलोत सरकार ने महिला, दलित, किसान, बेरोज़गार,
व्यापारी सहित सभी वर्गों पर जो जुल्म किए हैं,
उसका बदला प्रदेश की जनता ने
वोट की चोट के माध्यम से ले लिया है
निश्चित ही चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित होंगे
जिन्हें देखकर कांग्रेस के होश उड़ जाएंगे - राजे
प्रदेश में वोटिंग का समय खत्म।
मतदान सम्पन्न होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने जताया आभार।
ट्विटर पर लिखा - धन्यवाद राजस्थान!
धन्यवाद राजस्थान!
मेरे प्रदेश के हर एक मतदाता का हृदय से आभार जिन्होंने अपने मताधिकार से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाई।
कांग्रेस के मेरे कार्यकर्ता साथियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं चुनाव प्रबंधन में जुटे सभी लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद जिनके परिश्रम से यह… pic.twitter.com/cEcDfMfpNa
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 25, 2023
मेरे प्रदेश के हर एक मतदाता का हृदय से आभार।
जिन्होंने अपने मताधिकार से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में।
अपनी भूमिका निभाई - गहलोत।
कांग्रेस के मेरे कार्यकर्ता साथियों, पार्टी पदाधिकारियों।
और चुनाव प्रबंधन में जुटे सभी लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद।
जिनके परिश्रम से यह चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है - गहलोत।
वसुंधरा राजे ने कहा राजस्थान की जनता को बताया पीएम मोदी का विजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर लगाई मुहर
राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा
विधानसभा चुनाव-2023
मतदान केंद्रों से अब पोलिंग पार्टियां होगी रवाना
कॉमर्स कॉलेज में कुल 10 विधानसभा की EVM होगी जमा
चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल,
विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारामगढ़,
बस्सी और शाहपुरा की ईवीएम होगी जमा
राजस्थान कॉलेज में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की EVM होगी जमा
झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर,सिविल लाईन, मालवीय नगर,
हवामहल और कोटपूतली की ईवीएम होगी जमा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की पीसी 7 बजे
मतदान को लेकर सचिवालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
जयपुर 6 बजते ही मतदान का समय पूरा
मतदान केंद्रों पर बंद किए गए गेट
अब मतदान परिसर के अंदर वाले मतदाता ही कर सकेंगे मतदान
मतदान प्रक्रिया होने के बाद ईवीएम, वीवीपैट होगी सील
इसके बाद इन्हें स्ट्रॉंग रूम में रखा जाएगा
3 दिसंबर को आएगा चुनाव परिणाम
70 फ़ीसदी से ज्यादा वोटिंग वाली 77 सीट
सभी सीटें कड़े मुकाबले के चलते बनी हॉट सीट
पोकरण में 81.12 फ़ीसदी
तिजारा में 80.85 फ़ीसदी वोटिंग
बाड़ी में 79.28 फ़ीसदी
नोहर में 78.34 फ़ीसदी
बागीदौरा में 78.21 फ़ीसदी
घाटोल में 76.58 फ़ीसदी
तारानगर में 76.50 फ़ीसदी
पीलीबंगा में 76.47 फ़ीसदी
मनोहर थाना में 76.11 फ़ीसदी
भादरा में 75.52 फ़ीसदी
शिव में 75.26 फ़ीसदी
खानपुर 75.20 फीसदी मतदान
चौमूं 74.99 फ़ीसदी मतदान
बायतू में 74.25 फ़ीसदी
हनुमानगढ़ में 74.20 फीसदी मतदान
बांदीकुई में 74.20 फीसदी मतदान
सूरतगढ़ में 74.18 फीसदी
कुशलगढ़ में 74.09 फीसदी
हिण्डोली में 74.08 फीसदी वोटिंग
सांगानेर में 74.06 फीसदी
राजाखेड़ा में 74.01 फ़ीसदी मतदान
विधानसभा चुनाव-2023
लोकतंत्र के उत्सव की अलग-अलग तस्वीर आई नजर
फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर शतायु,दिव्यांग वोटर्स ने किया मतदान
महिलाएं भी चूल्हा चौकी छोड़कर मतदान के लिए लगी रही कतारों में
कोई खाट पर तो कोई ऑक्सीजन लगा सिलेंडर के साथ पहुंचा
शहरों से लेकर गांवो तक नजर आई वोटर्स की कतार
विधानसभा चुनाव-2023
पहली बार विधानसभा चुनाव में 11 घंटे वोटिंग
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक हुई वोटिंग,समय समाप्त
सुबह के अंधेरे से शाम के अंधेरे तक हुआ मतदान
राजस्थान में 1862 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
राजस्थान में पहली बार 80+ वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए घर पर मतदान की
सुविधा शुरू
61,000 से अधिक मतदाताओं ने अपने घरों से आराम से वोट डाला
विधानसभा चुनाव-2023
6 बजे बाद भी वोट के लिए पहुंच रहे मतदाता
लेकिन समय खत्म होने के बाद गेट हुए बंद
मतदान केंद्रों के शाम 6 बजे हुए गेट बंद
शाम 5 बजे तक मतदान का हाल।
जैसलमेर में 72.54 फ़ीसदी।
पोकरण विधानसभा में 81.12 फ़ीसदी।
किशनगढ़ में 68.68 फ़ीसदी।
पुष्कर में 68.27 फ़ीसदी।
नसीराबाद में 69.8 फ़ीसदी।
केकड़ी में 67.35 फ़ीसदी।
ओसियां में 69.39 फ़ीसदी।
लोहावट में 70.67 फ़ीसदी।
शेरगढ़ में 70 फ़ीसदी।
आसींद में 67.38 फ़ीसदी।
मांडल में 72.65 फ़ीसदी।
सहाड़ा में 67.24 फ़ीसदी।
शाहपुरा 66.39 फ़ीसदी।
जहाजपुर 71.27 फ़ीसदी।
मांडलगढ़ 72.19 फ़ीसदी।
सागवाड़ा में 66.97 फ़ीसदी।
आसपुर में हुआ 66.23 फ़ीसदी मतदान।
नाथद्वारा में शाम 5 बजे तक 70.34 फ़ीसदी मतदान।
Rajasthan Election Live Updates
प्रदेश में 5 बजे तक हुआ 68.24 प्रतिशत मतदान
जयपुर में 5 बजे तक 69.22 प्रतिशत मतदान
प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत
अजमेर- 68.75, अलवर- 69.71, बांसवाड़ा- 72.49, बारां- 73.12 प्रतिशत मतदान
बाड़मेर- 69.98, भरतपुर- 67.26, भीलवाड़ा- 68.39, बीकानेर- 66.56 प्रतिशत मतदान
बूंदी- 70.40, चित्तौड़गढ़- 69.68, चूरू- 70.22, दौसा- 67.29 प्रतिशत मतदान
धौलपुर- 74.11, डूंगरपुर- 65.86, गंगानगर- 72.09, हनुमानगढ़- 75.75, जैसलमेर- 76.57 प्रतिशत मतदान
जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
प्रदेश में 5 बजे तक हुआ 68.24 प्रतिशत मतदान
जयपुर में 5 बजे तक 69.22 प्रतिशत मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव—2023
आमेर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 70.52 प्रतिशत मतदान
क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारे
राजस्थान विधानसभा चुनाव—2023
आमेर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 70.52 प्रतिशत मतदान
क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारे
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
5 बजे तक बांसवाड़ा जिले में 72.49 प्रतिशत हुआ मतदान
सबसे अधिक बागीदौरा विधानसभा में 78.21 प्रतिशत हुआ मतदान
घाटोल सीट पर 76.58 प्रतिशत हुआ मतदान
बांसवाड़ा सीट पर 71.17 प्रतिशत हुआ मतदान
कुशलगढ़ सीट पर 74.09 प्रतिशत हुआ मतदान
गढ़ी सीट पर 63.08 प्रतिशत हुआ मतदान
सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर।
एक बार फिर सीएम ने जताया भरोसा।
कहा - हमें जनता का विश्वास और साथ मिला।
गहलोत बोले - कांग्रेस फिर लौटेगी सत्ता में।
प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी से खबर
- निम्बाहेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने किया मतदान,
- उदयलाल आंजना ने छोटीसादड़ी के केसुंदा में किया मतदान,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं
#WATCH राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "...लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। कौन क्या कह रहा है मुझे इससे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं..."#RajasthanElection2023 pic.twitter.com/2gsbReB9SJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
प्रदेश की हॉट सीट पर वोटिंग की रफ्तार।
तिजारा में अब तक 70 फीसदी मतदान।
पोकरण में 67.51 फ़ीसदी मतदान।
तारानगर में 63 फीसदी मतदान।
डीग–कुम्हेर में 53 फ़ीसदी।
नागौर में 53, खींवसर में 53 फीसदी।
बाड़ी में 65.65 फीसदी।
शिव में 61 फीसदी।
टोंक में 56.83 फीसदी।
आदर्श नगर में 51.52 फीसदी।
सवाईमाधोपुर में 53 फीसदी।
चूरू में 50 फ़ीसदी मतदान।
जयपुर की विधान सभा सीटों पर अब तक कितना हुआ मतदान
जयपुर में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक 58.04 % मतदान
जयपुर की 19विधानसभा में मतदान जारी
कोटपूतली में 58.64%, विराटनगर में 57.32%
शाहपुरा में 59.77%
चौमूं में 59.96 %
फुलेरा में 57.53 फीसदी
दूदू में 60.27%
झोटवाड़ा में 54.03 %
आमेर में 58.19%, जमवारामगढ़ में 54.03%
हवामहल में 56.43%, विद्याधर नगर में 53.33%
सिविल लाइन में 53.27%
किशनपोल में 57.24%
आदर्श नगर में 51.52 फीसदी
मालवीय नगर में 52.61%
सांगानेर में 54.8%
बगरू में 49.25%
बस्सी में 58.21%
चाकसू में 58.04 फीसदी मतदान
प्रदेश में 3 बजे तक हुआ 55.63 प्रतिशत मतदान
सबसे ज्यादा मतदान तिजारा में 69.37 प्रतिशत हुआ मतदान
सबसे कम मतदान भरतपुर में 45.74 प्रतिशत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वोट डालने के बाद मीडिया से की बातचीत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा,
"हमारी सरकार दोबारा आ रही है
उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है
अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे
अब ये 5 साल बाद आएंगे
हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे "
#WATCH वोट डालने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, "हमारी सरकार दोबारा आ रही है। उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है। अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे। अब ये 5 साल बाद आएंगे। हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे।"#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/lCFvUyXlht
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
दौसा विधानसभा सीट
65 वर्ष की आयु में पहली बार डाला है नरेशपुरी ने वोट
महंत ने कहा जिस तरह लाइन में लगकर लोग डाल रहे है वोट
उसी तरह जनप्रतिनिधियों को भी रखना चाहिये ध्यान
दौसा विधानसभा सीट
मेहंदीपुर बालाजी महंत नरेशपुरी महाराज ने डाला वोट
उदयपुरा मतदान केंद्र पर किया वोट कास्ट
महंत ने कहा मैंने पहली बार डाला है वोट
देश हित मे वोट डालना जरूरी
देश के बाद ही आते है सभी धर्म
मतदान के बीच अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में वसुंधरा राजे
सलोतिया गांव में प्रभुलाल डांगी के खेत पर पहुंची वसुंधरा राजे
राजे ने खाट पर बैठकर किया भोजन
डांगी के खेत पर लिया दही,रोटी और हरी मिर्च का स्वाद
मतदान के बीच वसुंधरा राजे की रोचक तस्वीर
खेत में खाट पर बैठे खाना खाते आई तस्वीर
खाट पर बैठक लिया रोटी-मिर्ची और दही का स्वाद
इससे पहले भी खेत में चटनी-रोटी की तस्वीर रही चर्चा में
जयपुर विधानसभा चुनाव-2023
इनकम टैक्स अधिकारी ने 21 किलोमीटर की दौड़ लगाकर किया मतदान
IRS सुशील कुल्हरी ने झुंझुनूं जिला मुख्यालय से लगाई दौड़
तिलोगा गांव तक 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर किया मतदान
कहा- पिछली बार भी मतदाता जागरूकता के लिए लगाई दौड़
इस बार भी मतदान के लिए जागरूकता का दिया मैसेज
इस दौरान पत्नी डॉ सीमा कुल्हरी और बच्चों ने भी लगाई दौड़
कुल्हरी अब तक दौड़ चुके 9 फुल और 30 से अधिक हाफ़ मैराथन
जयपुर में 1 बजे तक वोटिंग -
- हवामहल - 41.88%
- किशनपोल - 41.7%
- मालवीय नगर - 37.81%
- आदर्श नगर - 36.25 %
- विद्याधरनगर - 36.24 %
- झोटवाड़ा - 40 %
- सांगानेर - 41.21 %
- सिविल लाइन्स - 38.35 %
विधाधर नगर विधानसभा में लोगों के वोटर लिस्ट में नाम होने का मामला
मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने से लोगों में रोष
पार्षद चुनावों में वोट किया लेकिन विधानसभा चुनाव में नाम नहीं
बच्चों का नाम आया माता-पिता का वोटर लिस्ट में नाम नहीं
लोगों ने नाम नहीं आने की मतदान केंद्र पर अधिकारियों से शिकायत की
मतदान को लेकर गजब का उत्साह
104 वर्षीय शुभकरण आरहा ने किया मतदान
ना होम वोटिंग को चुना ना ही व्हील चेयर का इस्तेमाल
घर से खुद पैदल चलकर पहुंचे मतदान केंद्र
शुभकरण आरहा हो चुके है 1974 में RAS से रिटायर्ड
जयपुर विधानसभा चुनाव- 2023
खाट पर लाकर मतदान कराने पहुंचे परिजन
हवामहल विधानसभा क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा खोर का मामला
श्रीदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे
बुजुर्ग व्यक्ति भगवान सहाय गुर्जर ने किया मतदान
स्वास्थ्य खराब होने के कारण खाट पर लाना पड़ा
लोकतंत्र की सुखद तस्वीर आईं सामने
मतदान के लिए लगी पोलिंग बूथ पर लगी लंबी-लंबी कतारें
बगरू विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 305 में लंबी कतारें
राजकीय बालिका विद्यालय एयरपोर्ट गांधी विहार में लगी
कतारें
वोट डालने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे मतदाता
लोकतंत्र के उत्सव में दिखाई दे रहा जबरदस्त उत्साह
पोलिंग बूथ पर दोपहर 2 बजे तक हो चुकी 42% वोटिंग
कोटपूतली: राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने अपने परिवार के साथ खेड़की वीरभान के सरकारी स्कूल में वोट डाला
#WATCH कोटपूतली: राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने अपने परिवार के साथ खेड़की वीरभान के सरकारी स्कूल में वोट डाला।#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/VMfC45twdr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
जयपुर
विधानसभा चुनाव-2023
इस बार वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायतें
वोटर लिस्ट से नाम कटने से वोट से वंचित
हवामहल, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, किशनपोल में सबसे ज्यादा शिकायते
ऐसे में मतदान केंद्र पर पहुंचने पर लगा पता
उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया
कुछ जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम कटने से हंगामा
वोट से वंचित होने से मायूस हुए मतदाता
आमेर के हाडीपुरा मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग
तीन मतदाता वोटिंग करने पहुंचे तो पता लगा वोट हो गया
तीनों मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर हंगामा कर सवाल उठाए
मतदान केंद्र के कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी मतदान हुआ
हाडीपुरा का मतदान केंद्र संवेदनशील भी बताया जा रहा है
जयपुर के बस्सी विधानसभा से बड़ी खबर।
बस्सी की एक पंचायत में चुनाव बहिष्कार।
सुबह से नहीं डाला गया एक भी वोट।
पालावाला जाटान के लोगों ने किया बहिष्कार।
दरअसल पालावाला को बस्सी से तूंगा में जोड़ने का है विरोध।
सुबह से इन्तज़ार कर रही पोलिंग टीम, मतदान केन्द्र सूना।
उधर एसडीएम पर स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप।
एसडीएम शिवचरण पर लगाया दबाव बनाने का आरोप।
गाड़ी भेजकर सरकारी कर्मचारियों पर बनाया दबाव।
लोग बोले - वोट नहीं करने पर कार्रवाई की धमकी दे रहे।
ग्रामीणों की मांग - पालावाला जाटान को फिर बस्सी में जोड़ा जाए।
विधानसभा चुनाव- 2023 Rajasthan vidhan sabha Election 2023
प्रदेश में 1 बजे तक हुआ 40.27 प्रतिशत मतदान
प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत
जालौर- 38.04, झालावाड़- 45.38, झुंझुनूं- 40.19, जोधपुर- 37.68 प्रतिशत मतदान
करौली- 39.12, कोटा- 42.55, नागौर- 38.69, पाली- 36.75, प्रतापगढ़- 43.15
राजसमंद- 39.91, सवाईमाधोपुर- 39.09, सीकर- 39.83
सिरोही- 39.24, टोंक- 41.36, उदयपुर- 37.60 प्रतिशत मतदान
जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023 Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
प्रदेश में 1 बजे तक हुआ 40.27 प्रतिशत मतदान
जयपुर में 1 बजे तक 40.32 प्रतिशत मतदान
प्रदेश में जिलेवार मतदान प्रतिशत
अजमेर- 37.86 , अलवर- 42.23 , बांसवाड़ा- 42.44, बारां- 45.75 प्रतिशत मतदान
बाड़मेर- 45.05 , भरतपुर- 40.89 , भीलवाड़ा- 39.74 , बीकानेर- 39.39 प्रतिशत मतदान
बूंदी- 41.21 , चित्तौड़गढ़- 40.96 , चूरू- 40.66, दौसा- 37.28 प्रतिशत मतदान
धौलपुर- 46.30, डूंगरपुर- 38.73, गंगानगर- 43.29 , हनुमानगढ़- 44.68, जैसलमेर- 45.13 प्रतिशत मतदान
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति बहुत ही उत्साह है। लोग खुशी से वोट कर रहे हैं। कांग्रेस ने जिस तरह का काम किया है और पार्टी ने जो गारंटी दी है, उससे भारी उत्साह है। कोविड के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गये प्रबंधन से लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक सोच बनी हुई है। कांग्रेस सरकार बहुत अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी
#WATCH राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति बहुत ही उत्साह है। लोग खुशी से वोट कर रहे हैं। कांग्रेस ने जिस तरह का काम किया है और पार्टी ने जो गारंटी दी है, उससे भारी उत्साह है। कोविड के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गये प्रबंधन से… https://t.co/5lFoVJfak9 pic.twitter.com/RMPEpIH5ix
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में डाला अपना वोट
#WATCH राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में अपना वोट डाला। वह लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। pic.twitter.com/O3VvZtpA9q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
Rajasthan Chunav Voting 2023
हनुमान बेनीवाल ने भी डाला वोट
#WATCH नागौर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने बारां पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। #RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/RC0nANoLtv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
जयपुर- Rajasthan Election Voting 2023
चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा ने किया मतदान
डीजीपी उमेश मिश्रा लाइन में खड़े होकर कर रहे मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार
पोद्दार मूक बधिर संस्थान स्थित पोलिंग बूथ पर वोट कास्ट करने पहुंचे हैं CS और DGP
CS उषा शर्मा के पति RERC चेयरमैन बीएन शर्मा भी साथ में मौजूद
जयपुर- आज खास बन गए आम..!
30 मिनट से आम लोगो की तरह कतार में लगे हुए DGP,CS
मुख्य सचिव उषा शर्मा आम लोगो के साथ लाइन में
DGP उमेश मिश्रा भी लंबी कतारों में लगे
मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मुखिया
Rajasthan Election Voting
ओम बिरला ने कहा, "लोकतंत्र उत्सव है, सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह है। सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करना चाहिए। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा
#WATCH कोटा (राजस्थान): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना वोट डाला। #RajasthanElection2023 pic.twitter.com/Yo4JC1CJHG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
Rajasthan Chunav 2023 Live Updates
#WATCH राजस्थान | राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/Wrm1pEhtaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
जयपुर- विधानसभा चुनाव- 2023
प्रदेश में 11 बजे तक हुआ 24.74 प्रतिशत मतदान
सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा क्षेत्र
तिजारा- 34.08, बारां-अटरू- 31.58, राजाखेड़ा- 31.21, बाड़ी- 31.18
किशनगंज- 30.91, बागीदौरा- 30.23, नोहर- 30 प्रतिशत मतदान
सबसे कम सिवाना में 16.50 प्रतिशत मतदान
जयपुर
विधानसभा चुनाव-2023
सुबह 7 से 11 बजे तक 25.06 % मतदान
जयपुर की 19विधानसभा में हुआ मतदान
कोटपूतली में 27.27%, विराटनगर में 25.91%
शाहपुरा में 27.91%
चौमूं में 25.39 %
फुलेरा में 26.06 फीसदी
दूदू में 27.18%
झोटवाड़ा में 25.37%
आमेर में 23.89%, जमवारामगढ़ में 25.5%
हवामहल में 26.66%, विद्याधर नगर में 23.67%
सिविल लाइन में 24.12%
किशनपोल में 26.04%
आदर्श नगर में 21.4 फीसदी
मालवीय नगर में 23.54%
सांगानेर में 28.3%
बगरू में 22.47%
बस्सी में 25.51%
चाकसू में 25.6 फीसदी मतदान
राजस्थान की इन हॉट सीटों पर 11 बजे तक इतनी वोटिंग -
• तिजारा 34.08%
• हवामहल 26.66
• पोकरण 28.32%
• लक्ष्मणगढ़ 26.65%
• तारानगर 28.10%
• शिव 24.29%
जयपुर- Rajasthan Chunav Live Updates
विधानसभा चुनाव-2023
जयपुर की 19विधानसभा सीट पर मतदान जारी
सुबह 11 बजे तक 25.19 प्रतिशत मतदान
सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान
सिविल लाइन्स में BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा की शिकायत के बाद एक्शन में पुलिस
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर DCP साउथ योगेश गोयल का एक्शन
तीन आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया गया है
और भी गुंडा तत्वों को आईडेंटिफाई किया जा रहा है
ताकि भयमुक्त वातावरण में लोग निष्पक्ष होकर कर सके मतदान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया मतदान
लोकतंत्र का यही आधार
उपयोग किया मताधिकारलोकतंत्र के महोत्सव में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नं 1 राजस्थान हेतु मतदान किया।
आप भी वोट करें
7 गारंटियों को चुनें।#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/jRkVKQfQBJ— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 25, 2023
जयपुर Rajasthan Chunav
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से जुड़ी शिकायतें।
बगराना में भाग संख्या 191 पर शिकायतें।
एक ही कर्मचारी होने से धीमे मतदान की शिकायत।
नवाब का चौराहा रजा स्कूल में भी हुआ विवाद।
यहां लोग रफीक खान का बिल्ला लगाकर वोट करने आए।
इसे लेकर भाजपा से जुड़े लोगों ने जताया विरोध।
Rajasthan Election- Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, "हमारी सरकार दोबारा आ रही है। उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है। अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे। अब ये 5 साल बाद आएंगे। हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात
#WATCH वोट डालने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, "हमारी सरकार दोबारा आ रही है। उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है। अब ये(भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे। अब ये 5 साल बाद आएंगे। हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे।"#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/lCFvUyXlht
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
जयपुर- Rajasthan Election 2023
प्रदेश में चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर देवेंद्र झाझड़िया ने किया मतदान,
पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझडिया ने तारा नगर चुरू में किया मतदान,
झंझाडिया ने ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की,
पैरा ओलंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया पद्मश्री पुरस्कार भी प्राप्त
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav- Pratap Singh Khachariyawas
#WATCH जयपुर (राजस्थान): राजस्थान मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा, "सभी लोग काम को देखें और वोट करें।....विकास के नाम पर वोट जा रहा है और सभी विकास के नाम पर पंजे का बटन दबाएंगे। लोगों को पता चले कि कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है।" https://t.co/SWF9nbGvwG pic.twitter.com/fXQjDUmohX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
जयपुर
विधानसभा चुनाव-2023
जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर मॉक पोल के दौरान मशीन खराब
29 बैलेट यूनिट, 27 कंट्रोल यूनिट और 40VVPAT मशीन खराब
कोटपूतली में 1 बैलेट यूनिट, विराटनगर में 1 बैलेट यूनिट और 2 वीवीपैट खराब,
शाहपुरा में 4वीवीपैट खराब, फुलेरा में 1वीवीपैट,दूदू में 2बैलेट यूनिट और 5 VVPAT खराब
झोटवाड़ा में एक वैलेट यूनिट दो वीवीपेट मशीन खराब
आमेर में दो BU, दो कंट्रोल यूनिट और एक वीवीपेट खराब
जमवारामगढ़ में दो BU, 7 कंट्रोल यूनिट और 5 वीवीपेट खराब
हवामहल में 1 BU, 2 कंट्रोल यूनिट और 1वीवीपेट खराब
सिविल लाइन से दो BU, 1 कंट्रोल यूनिट और 2वीवीपेट खराब
किशनपोल में दो BU, 7 और 2 वीवीपेट खराब
आदर्श नगर में दो BU, 7 और 2 वीवीपेट खराब
मालवीय नगर में 1 BU, 2कंट्रोल यूनिट और 1वीवीपेट खराब
सांगानेर में 6BU, 6 कंट्रोल यूनिट और 2वीवीपेट खराब
बगरू में 4BU, और 5 वीवीपेट खराब
बस्सी में 1BU और 7कंट्रोल यूनिट खराब
चाकसू में 1 बैलेट यूनिट खराब
मतदान केंद्र की ओर जाते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया
#WATCH सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र की ओर जाते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। #RajasthanElection2023 pic.twitter.com/rXIER56gB9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
Rajasthan vidhan sabha chunav Live Updates
आरआर तिवाड़ी ने किया मतदान।
हवामहल से कांग्रेस प्रत्याशी हैं तिवाड़ी।
वोटिंग से पहले किये मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन।
किशनपोल में है तिवाड़ी का वोट।
Live Rajasthan vidhan sabha chunav 2023
प्रताप खाचरियावास ने जयपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
#WATCH जयपुर (राजस्थान): राजस्थान मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने जयपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/ynTEUaZsVz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने किया अपना मत का प्रयोग,
अपने पैतृक गांव बरनगांव के राजकीय विद्यालय में किया मतदान,
मतदाताओं को अधिक से अधिक मताधिकार करने की अपील की
Ashok Gehlot - Rajasthan vidhan sabha chunav Live
मतदान के बीच सीएम अशोक गहलोत ने जारी किया वीडियो
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया एक भावुक वीडियो
सीएम गहलोत के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिल रहा पूरा जनसमर्थन
हर उम्र, जाति और धर्म के लोगों से मिल रहे हैं अशोक गहलोत
इंटरनेट पर मची है गहलोत के भावुक वीडियो की धूम
CM गहलोत का ट्वीट- कांग्रेस की आंधी नहीं सुनामी है, कांग्रेस फिर से
क्योंकि दिल है राजस्थानी!#कांग्रेस_आंधी_नही_सुनामी_है#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/qYMobJmVNt
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 25, 2023
Rajasthan vidhan sabha Election 2023 - Vasudhara Raje Voting
झालावाड़: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा, "मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं।"
#WATCH झालावाड़: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा, "मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा… pic.twitter.com/BAngMoz0N8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023- Vasundhara Raje Voting
#WATCH झालावाड़ (राजस्थान): राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपना वोट डाला। वीडियो 32 सामुदायिक केंद्र हाउसिंग बोर्ड कमरा नंबर 2 से है। pic.twitter.com/I0Acpu5O5i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
वसुंधरा राजे ने अपने पौत्र के साथ किया मतदान।
नवमतदाता के रूप में राजे के पौत्र ने किया मतदान।
अपनी दादी को दिया पहला वोट।
वसुंधरा राजे ने पोते के बाद किया मतदान।
डीडवाना : पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान पहुंचे मतदान करने
अपने परिवार संघ पहुंचे मतदान करने
साल्ट रोड स्थित बूथ संख्या 52 पर करेंगे मतदान
मतदाताओं की कतार में खड़े हैं पूर्व मंत्री यूनुस खान
भाजपा का टिकट नहीं मिलने के बाद बागी होकर लड़ रहे हैं निर्दलीय चुनाव
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया मतदान।
पायलट बोले - 2018 में हमारे पास चुनौतियां ज्यादा थीं।
केवल 21 सीट थी, लड़े और 5 गुना सीटें बढ़ीं।
तब हम विपक्ष में थे, लेकिन हमने लोगों का विश्वास जीता।
इस बार हम सरकार में थे।
हमारे पास प्लेटफॉर्म था, हम डिलीवर कर पाए हैं।
संसाधन थे, लोगों की मदद कर पाए हैं।
इसलिए इस बार थोड़ा आसान है - पायलट।
दूसरी तरफ़ एन्टी इकम्बेन्सी बीजेपी के खिलाफ़ है।
आज पार्टी को ज़रूरत है, हम सब साथ हैं।
पायलट बोले - मुझे लगता है, हम बहुमत ला पाएंगे।
भाजपा के कैम्पेन में दम नहीं था।
पब्लिक का सेन्टीमेन्ट कांग्रेस के साथ है - पायलट।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया मतदान।
कहा - सारे फेक्टर जनता आकलन कर रही है।
एन्टी इकम्बेन्सी के सवाल पर बोले पायलट।
केन्द्र में 10 साल से बीजेपी की सरकार है।
एन्टी कम्बेन्सी बीजेपी के खिलाफ़ ज्यादा है।
कहा - राजस्थान में मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी में।
केन्द्र ने महंगाई कम करने का वादा किया था।
लेकिन कमर तोड़ महंगाई है।
शिक्षित बेरोजगारी बढ़ी है।
तो वो लोग केन्द्र सरकार को ब्लेम करेंगे - पायलट।
सांसद रामचरण बोहरा पहुंचे मतदान करने, दुर्गापुर बालिका विद्यालय में पहुंचे मतदान करने। सहित पहुंचे बोहरा वोट डालने
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया मतदान।
जयपुर में रेजिडेन्सी स्कूल में डाला वोट।
पायलट बोले - जनता के विवेक पर पूरा भरोसा।
पायलट ने किया कांग्रेस के बहुमत में आने का दावा।
बोले - बीजेपी में है बिखराव, जबकि कांग्रेस एकजुट।
अपना वीडियो सीएम के ट्वीट से साधा करने पर बोले।
कोई व्यक्ति चुनाव हरवा या जितवा नहीं सकता।
सब मिलकर काम करते हैं तो नतीजे आते हैं।
जोधपुर-लोकतंत्र का महापर्व
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान जारी
जोधपुर में शांतिपूर्वक मतदान जारी
सीएम अशोक गहलोत करेंगे मतदान
परिवार के साथ महामंदिर स्थित बूथ संख्या 108 पर मतदान
सवा 9 बजे करेंगे मतदान
मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
#WATCH जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा, "राजस्थान का मतदाता इस बार कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है क्योंकि किसानों का कर्ज़ा माफी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, कानून व्यवस्था के मुद्दों पर राजस्थान में एक प्रखर लोक जागरण… pic.twitter.com/4Lf61Uwf5c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
Rajasthan assembly election 2023- Sachin Pilot
#WATCH जयपुर (राजस्थान): कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जनता अच्छा निर्णय लेगी।..मुझे लगता है कि जनता चाहती है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार दोबारा बने और बीजेपी का जो पिछले 5 सालों में प्रदर्शन रहा है जनता ने ये देखा है।.. हमारी पार्टी का विजन वो लोग… https://t.co/TJS0L1cGqU pic.twitter.com/s3wbT0NFSb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
Rajasthan Election Live Updates- Sachin Pilot
#WATCH जयपुर (राजस्थान): कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। वीडियो सिविल लाइन से है। pic.twitter.com/HySZXG1AJF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2023
विधानसभा चुनाव 2023
प्रत्याशियों का भाग्य आज होगा ईवीएम में बंद
किस की होगी जीत किसकी हार
यह तीन दिसम्बर को होगा साफ
जिले के तीन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दाव पर
लालसोट से परसादी लाल
सिकराय से ममता भूपेश
दौसा से मुरारीलाल की जुड़ी है प्रतिष्ठा
भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी पहुंचे वोट डालने,
लेकिन एकाएक ईवीएम मशीन हुई खराब,
बटन दबाने के बाद भी नही हो रहा वोट कास्ट,
बूथ संख्या 64 संत रामदास स्कूल का मामला
सतीश पूनिया ने किया मतदान
कहा – लोकतंत्र ही भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि
भारत की जनता ने इस अक्षुण रखा
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.