Rajasthan Election 2023: निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सैनी का विडियो वायरल, फार्म निरस्त होने से हुए नाराज़
![Rajasthan Election 2023: निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सैनी का विडियो वायरल, फार्म निरस्त होने से हुए नाराज़ Rajasthan Election 2023: निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सैनी का विडियो वायरल, फार्म निरस्त होने से हुए नाराज़](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/11/07/2431666-rajasthan-17.jpg?itok=VDQ0998W)
Rajasthan Election 2023: दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले विनोद सैनी का फॉर्म आज स्क्रूटनी के दौरान निरस्त होने से नाराज होकर कोलवा थाना क्षेत्र में गुडलिया का बास में मोबाइल टावर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
Dausa news: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले विनोद सैनी का फॉर्म आज स्क्रूटनी के दौरान निरस्त होने से नाराज होकर कोलवा थाना क्षेत्र में गुडलिया का बास में मोबाइल टावर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विनोद सैनी का आरोप है कि उसका फॉर्म भाजपा के प्रत्याशी भागचंद टाकडा के दबाव में निरस्त किया गया है.
यह भी पढ़े- राजस्थान में शाह, वीर तेजाजी महाराज को किया याद, कहा- देश में सबसे भ्रष्ट राजस्थान सरकार
पत्नी शकुंतला सैनी का कहना है
विनोद सैनी की पत्नी शकुंतला सैनी का कहना है पूर्व में भी भागचंद टाकडा झूठे मामले में फंसा कर विनोद सैनी को गिरफ्तार करवाया था और जेल भिजवा दिया था. शकुंतला सैनी का कहना है क्या पैसे वाले ही चुनाव लड़ सकते हैं लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सबका अधिकार है फिर उनके साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है.
यह भी पढ़े- CM गहलोत का ED की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज, कहा- निकाली जा रही है राजनीतिक दुश्मनी
विनोद सैनी का आरोप
वहीं विनोद सैनी का आरोप है पुलिस से उसने सुरक्षा मांगी थी सुरक्षा देने के बजाय पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की फिलहाल विनोद सैनी मोबाइल टावर पर हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर बैठे हुए है. तो वहीं नीचे ग्रामीण और पुलिस भी जमा हो गई. पुलिस संजय से विनोद सैनी को नीचे उतरने का प्रयास की लेकिन विनोद सैनी टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़े- नेहा मलिक ने शेयर कर दीं बेडरूम फोटोज, अंदाज देख फैंस के दिलों में लगी आग