दौसा न्यूज: दौसा जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में कड़वी से भरी ट्रॉली के झूलते बिजली के तार टच होने से ट्रैक्टर ट्राली में करंट दौड़ गया. जिसके चलते ट्रैक्टर चालक सतवीर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्युत विभाग सहित प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए मृतक के शव के साथ धरना शुरू कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व प्रधान पप्पू मीणा धरने पर बैठे


घटना की सूचना पर महुआ के पूर्व प्रधान पप्पू मीणा भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ छह सूत्रीय मांगों को लेकर वह भी धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाए. साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले.



वहीं सरकारी अन्य योजनाओं का परिवार को लाभ मिले ओर मृतक के ट्रैक्टर का ऋण भी माफ हो. उनका कहना है झूलते बिजली के तारों को लेकर दुरुस्तीकरण की मांग करते हुए पूर्व में शिकायत की गई थी लेकिन विभाग के लापरवाह कार्मिकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते शिश्वाड़ा गांव निवासी सतवीर की असामयिक मौत हो गई. ऐसे में दोषी कार्मिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो. साथ ही तत्काल क्षेत्र में झूलते बिजली के तारों को ठीक किया जाए.


बड़ी तादात में लोगों की भीड़


फिलहाल मौके पर बड़ी तादात में ग्रामीण जमा है. ग्रामीणों की प्रशासन को सीधी चेतावनी है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और उनका धरना जारी रहेगा हालांकि मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार ग्रामीणों की समझा रहे हैं लेकिन ग्रामीण है कि अपनी मांग पर अडिग है.


 


ये भी पढ़िए


Rajasthan Weather Update: अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, ताजा अपडेट- इस दिन होगी झमाझम बरसात


इन आसान टिप्स से गाल पर होंगे दाढ़ी के घने बाल, मूंछों पर भी दे सकेंगे ताव


जानिए कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा पेड़, ना.. चंदन नहीं है जवाब


बेडरूम में गलती से ये भी ना रखें ये चीजें, क्लेश तो होगा ही पैसा भी हाथ से जाएगा