दौसा न्यूज: सीएम अशोक गहलोत दौसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ERCP का जिक्र करते हुए कहा कि ERCP का काम चल रहा है,लेकिन केंद्र ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं की. उन्होंने कहा कि हमारी जिद है हम इसे राष्ट्रीय परियोजना बनाकर रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार में ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) लागू किया गया. भाजपा मेनिफेस्टो पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा मेनिफेस्टो में हमारी बातों को घुमा फिरा कर दिखाया गया है. उन्होंने राजस्थान में सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि  चिरंजीवी योजना सबके लिये है.  100 यूनिट बिजली फ्री है. बुजर्ग विधवाओं को पेंशन मिल रही है. अन्नपूर्णा किट दे रहे है. किसानों का कर्ज माफ किया गया.


सीएम गहलोत ने कहा कि लालसोट में जिला अस्पताल,मंडावरी में उप जिला अस्पताल और राहूवास झापदा में थाने खोले गए. ADM और ASP आफिस खोले गए. 


सीएम गहलोत ने किया इन गारंटियों का जिक्र


पांच सौ रुपये में सिलेंडर
आपदा राहत 
गो धन गारंटी
लैपटॉप टेबलेट की गारंटी
OPS की गारंटी


सीएम गहलोत ने कहा कि 2030 तक राजस्थान प्रथम श्रेणी में होगा. गांव गांव में अंग्रेजी स्कूल खोले गए. खेलों में गांव गांव को शामिल किया गया.


यह भी पढ़ें- 


कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान


विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब