यूरोप में धूम मचा रही राजस्थान की बिंदणी, घाघरा-लुगड़ी में कर रही घोड़े की सवारी
राजस्थान की बेटी और बिंदणी धोली मीणा यूरोपीय महाद्वीप के देश माल्टा में अपने पति आईएफएस अधिकारी लोकेश मीणा के साथ रहती हैं. धोली मीणा इस वीडियों में वे यूरोप के गांवों में घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं.
Rajasthan News: राजस्थान की बेटी और बिंदणी धोली मीणा यूरोपीय महाद्वीप के देश माल्टा में अपने पति आईएफएस अधिकारी लोकेश मीणा के साथ रहती हैं, जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. धोली मीणा विदेशों में राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देती हैं.
दौसा जिले की बहू धोली मीणा के वीडियो यूरोप में वायरल होते हैं. कभी वो यूरोप में राजस्थानी खाना बनाते हुए नजर आती हैं, तो कभी वो समुद्र में बोटिंग करते हुए दिखाई देती हैं. इस दौरान वो अपने पहनावे का ध्यान रखती हैं. वो पानी में भी राजस्थानी घाघरा लुगड़ी पहनना नहीं छोड़तीं हैं. वहीं, इन दिनों उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो धोली मीणा ने अपने इंस्टाग्राम @dholimeena007 अकाउंट पर पोस्ट किया है.
धोली मीणा इस वीडियों में वे यूरोप के गांवों में घुड़सवारी करती नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने सिर पर राजस्थानी पगड़ी और हरे रंग का घाघरा लुंगड़ी पहनी हुई है. साथ ही उन्होंने अपनी रील को कैप्शन दिया है 'राजस्थान की शान के साथ यूरोप के गांवों में घुड़सवारी'. इस रील को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
रील पर कमेंट कर दर्शकों ने उन्हें राजस्थानी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए शुक्रिया कहा है. एक यूजर @karan_Meena_4835 ने लिखा कि मीणा संस्कृति को बढ़ावा देने वाली एक बेहतरीन महिला. वहीं, एक अन्य यूजर vicky_Natwariya ने लिखा कि जय राजस्थान.
धोली मीणा राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली हैं, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं. विदेश में रहकर भी वह अपने राजस्थानी पहनावे के लिए जानी जाती हैं. लोग उन्हें 'वायरल काकी' कहते हैं. उनकी रील लोगों को काफी पसंद करते हैं. धोली मीणा देसी स्वैग के लिए जानी जाती हैं.