वीर शहीद मेले में सचिन पायलट- विजय बैंसला आमंत्रित, 76 गुर्जर हुए थे पुलिस की गोली के शिकार
24 मई को दौसा के सिकंदरा में गुर्जर शहीद स्थल पर इस बार श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वीर शहीद मेले के रूप में समाज के लोगों द्वारा आयोजित किया जा रहा है पूर्व में सामान्य रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होता था लेकिन इस बार आयोजन को भव्य रूप देने के लिए देश के 13 राज्यों के समाज के लोगों को
Dausa News : 24 मई को दौसा के सिकंदरा में गुर्जर शहीद स्थल पर इस बार श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वीर शहीद मेले के रूप में समाज के लोगों द्वारा आयोजित किया जा रहा है पूर्व में सामान्य रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होता था लेकिन इस बार आयोजन को भव्य रूप देने के लिए देश के 13 राज्यों के समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला को भी आमंत्रित किया गया है .
2007 ओर 2008 मैं हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों की भिड़ंत में प्रदेश भर में 76 लोग पुलिस की गोली का शिकार हुए थे तो वही सिकंदरा में 22 लोगों की पुलिस की गोली लगने से मौत हुई थी जिसके बाद से हर वर्ष दौसा के सिकंदरा और पीपलखेड़ा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है सिकंदरा में 24 मई को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती है तो वही पीपलखेड़ा में 29 मई को पूर्व में श्रदांजलि सभा मे समाज के कुछ प्रमुख लोग ही पहुंचे थे लेकिन इस बार संभावना जताई जा रही है हजारों की तादाद में गुर्जर समाज के लोग श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में शामिल हो सकते हैं इसके लिए समाज द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है इसके लिए बाकायदा आज एक पोस्टर का विमोचन किया गया जिसके माध्यम से प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोग आयोजन में शामिल हो इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है.
वहीं सूत्रों की माने तो पूर्व में आरक्षण आंदोलन को लेकर राज्य सरकार से जो समझौते हुए हैं उसको लेकर भी गुर्जर समाज के पदाधिकारी मंथन कर सकते हैं और उसके बाद कोई निर्णय भी लिया जा सकता है बड़े स्तर पर हो रहे श्रद्धांजलि सभा के आयोजन को लेकर जिले के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल रहे हैं हालांकि सीआईडी और डीएसबी के माध्यम से पुलिस प्रशासन के अधिकारी जानकारियां जुटाने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
राजस्थान के ये दो सगे भाई बने एक साथ IPS ऑफिसर, पिता सिलते थे कपड़े
माला पहनाते ही क्यों फफक-फफक कर रो पड़े पति-पत्नी, देखने वाले भी हो गए इमोशनल