Sikrai: दौसा जिले में आवारा पशुओं का आतंक इतना बढ़ने लगा है कि अब यह जानलेवा साबित हो रहे हैं. बीते दिन एक आवारा सांड ने खेतों की रखवाली कर रहे किसान पर हमला कर दिया. एक किसान के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़े तो सांड ने उन पर भी हमला कर जख्मी कर दिया घायल किसान को लेकर परिजन दौसा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी हुए ग्रामीणों का सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- सिकराय में जमीनी विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन लोग घायल


घटना सोमवार सायंकाल की है जहां सिकंदरा थाना क्षेत्र के छोकरवाड़ा गांव में 60 वर्षीय किसान गंगू राम सैनी अपने खेत की रखवाली कर रहा था उस दौरान एक सांड ने गंगूराम पर हमला कर दिया, जिसके चलते गंगूराम की मौत हो गई. सांड के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग की सूचना पर सांड को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जयपुर से टीम छोकरवाड़ा गांव पहुंची है, लेकिन सांड कहीं दिखाई नहीं दे रहा ऐसे में दौसा वन विभाग और जयपुर से आई टीम सांड की तलाश में जुटी हुई है. वहीं सांड के आतंक को देखते हुए छोकरवाड़ा सहित आसपास के गांव के ग्रामीण भी डरे ओर सहमे हुए हैं.


आपको बता दें कि दौसा जिले में आवारा पशुओं का जमावड़ा गांव में ही नहीं शहर और कस्बों में भी बना रहता है शहर के मुख्य मार्गों पर भी आवारा सांड विचरण करते हैं और कई बार एक दूसरे से झगड़ते हुए भी दिखाई देते हैं, जिसके चलते पूर्व में कई बार राहगीर हादसों का शिकार हो चुके हैं शहर में विचरण कर रहे आवारा पशुओं को नंदी शालाओं में पहुंचाने का काम नहीं होने से सड़कों पर जमे रहते हैं.


ऐसे में सवाल यह है आवारा पशुओं के हमले में बेवजह मौत की आगोश में समाने वाले लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है क्या उच्च पदों पर आसीन अधिकारी आवारा पशुओं से लोगों को निजात मिले इस पर कोई एक्शन लेंगे या फिर ये आवारा पशु ऐसे ही हमला कर कर लोगों की जान लेते रहेंगे. दौसा जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गो पर बड़ी तादाद में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है, जिसके चलते लोग आए दिन हादसों का शिकार होते रहते हैं, लेकिन उन्हें शहर से हटाने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है.


Reporter: Laxmi Sharma