दौसा से विधायक और राज्य सरकार में कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने नांगल राजावतान उपखंड क्षेत्र के देहलास गांव में स्थित हीरामल बाबा के मंदिर पर सवामणी कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए जहां लोक कलाकारों द्वारा पद दंगल का भी आयोजन किया गया स्थानीय भाषा शैली में लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया दौसा जिले में आज भी सामूहिक सामाजिक और धार्मिक आयोजनों पर पद दंगल का आयोजन होता है जिससे एक और जहां विलुप्त होती लोक कला को संबल मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर लोगों का मनोरंजन भी होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मंत्री मुरारी लाल मीणा के सवामणी कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने भी शिरकत की इस दौरान पद दंगल में लोक कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियों को देखकर और सुनकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी अपने आप को रोक नहीं पाए और कलाकारों की प्रस्तुतियों पर ठुमके लगाना शुरू कर दिया जैसे ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा खड़े होकर पद दंगल के कलाकारों की पोड़ियों पर साथ देने लगे वैसे ही ग्रामीणों ने भी जमकर ताली बजाना शुरू कर दिया.


सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने यह कोई पहली बार ठुमके नहीं लगाए अक्सर ग्रामीण क्षेत्र में शादी समारोह सामाजिक या धार्मिक आयोजनों में सांसद पूर्व में भी कई बार इस तरीके से ठुमके लगा चुके हैं लोगों को देखकर सांसद को भी अपना बचपन याद आ जाता है और वह सब कुछ भूल कर एक सामान्य व्यक्ति की तरह अपने आप को डालते हुए ठुमके लगाना शुरू कर देते हैं सांसद किरोडी लाल मीणा की माने तो यह हमारी प्राचीन परंपराएं हैं और इन परंपराओं से एक ओर जहां मेलजोल बढ़ता है तो वहीं भाईचारे का बड़ा संदेश भी जाता है यही वजह थी पूर्व में गांव के अंदर सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां मनाते थे और सुख-दुख बांटते थे.


Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA


ये भी पढ़े..


जोधपुर की वो मंडी जहां बिकतें है लड़कियों के जिस्म, इन तंग गलियों में फिसल रहे नादान युवा


कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी