MP kirodi lal meena: दौसा से बड़ी खबर है.पिछले दिनों प्रदेश की 3 वीरांगनाओं को लेकर धरना दे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले के बाद आक्रोशित समर्थक पिछले 11 दिन से दौसा कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धरनार्थी उन दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे, जिन्होंने किरोड़ी लाल की गिरेबान पर हाथ डाला था. धरने को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग जिलों के लोग पहुंचकर लगातार समर्थन दे रहे थे.


 लेकिन आज सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वीडियो कॉल के जरिए धरनार्थियों को संबोधित करते हुए धरने को स्थगित करने की अपील की. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा फिलहाल मेरी अस्वस्थता के चलते उपचार चल रहा है, जिस दिन में पूर्ण रूप से स्वस्थ होऊंगा तब आपके बीच आऊंगा और नए सिरे से राजस्थान में धरने प्रदर्शन की रणनीति बनाकर काम किया जाएगा.


सांसद किरोड़ी लाल मीणा की धरना स्थगित करने की समझाइश के बाद किरोड़ी समर्थकों ने दौसा कलेक्ट्रेट के सामने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की साथ ही राज्यपाल के नाम एडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें ज्ञापन में दर्शाए गए मांग बिंदुओं पर कार्यवाही की मांग की उसके साथ ही किरोड़ी समर्थकों ने धरना स्थगित करने की घोषणा की धरना स्थगित होने पर दौसा पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.


पिछले 11 दिन से धरने का नेतृत्व कर रहे धुंधी राम धडंगा और रितेश पारीक ने कहा सांसद किरोड़ी लाल मीणा द्वारा वीरांगनाओं का साथ देना कोई अन्याय का काम नहीं था.लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने किरोड़ी लाल मीणा का जो अपमान किया था.


 उससे प्रदेश का सर्व समाज आहत है जिसके चलते उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर यह धरना 17 मार्च को शुरू किया था लेकिन अब सांसद किरोड़ी लाल मीणा की समझाइस के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है. जैसे ही किरोड़ीलाल मीणा आगे कोई निर्देश देंगे उसके अनुरूप आंदोलन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Navratri Recipe 2023 : इस बार नवरात्रि व्रत में बनाएं कुछ खास रेसिपी, 2 मिनट में झटपट बनाए चटपटा व्रत वाला नाश्ता