2025 में जमकर पैसा छापेंगे ये 6 सिंगर्स, इन शहरों में करेंगे कॉन्सर्ट
Advertisement
trendingNow12583963

2025 में जमकर पैसा छापेंगे ये 6 सिंगर्स, इन शहरों में करेंगे कॉन्सर्ट

2024 में दिलजीत दोसांझ के सक्सेस फुल कॉन्सर्ट के बाद अब कई पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर्स नए साल में देशभर में कॉन्सर्ट करेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सा सितारा कब और कहां परफॉर्म करने वाला है.

दिलजीत दोसांझ, सोनू निगम और रहमान

Bollywood Singers Concert in 2025: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना ली है. जिसमें दिलजीत दोसांझ और करण औजला जैसे सिंगर सभी को अपनी धुनों पर नचा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण दिलजीत के हालिया कॉन्सर्ट में देखने को मिला, जो काफी समय तक चर्चा में रहा.अब सभी म्यूजिक प्रेमियों के लिए एक रोमांचक खबर है. मशहूर सिंगर जैसे हनी सिंह, दिलजीत और करण औजला 2025 में लाइव परफॉर्म करते नजर आएंगे. इस साल नए साल में होने वाले ये कॉन्सर्ट कब होंगे हम आपको बताते हैं. 

हनी सिंह
सालों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद हनी सिंह ने अपनी धमाकेदार वापसी से सभी को चौंका दिया है. हाल ही में रिलीज हुए एल्बम 'ग्लोरी' को फैंस से बहुत प्यार मिला है और यह म्यूजिक चार्ट्स पर भी हिट साबित हुआ. अपनी हालिया सफलता का फायदा उठाते हुए, हनी सिंह ने अपने सबसे बड़े टूर में से एक 'मिलियनेयर इंडिया टूर' की घोषणा की है. यह टूर भारत के 10 शहरों में होगा और फरवरी से मार्च 2025 के बीच चलेगा.  इसके लिए टिकट जोमाटो और इनसाइडर डॉट इन पर बुक कर सकेंगे. 

 

 

दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ अपने हाल के कॉन्सर्ट की सफलता से बहुत खुश हैं. जहां कई लोगों को उनकी म्यूजिक का आनंद लेने का मौका मिला, वहीं कुछ लोग इस मौके से चूक गए. अब, जो लोग सिंगर को लाइव सुनना चाहते हैं, उनके लिए एक बेहतरीन मौका है. वे 2025 में होने वाले दिलजीत 'दिल-लुमिनाती' कॉन्सर्ट के टिकट बुक कर सकते हैं. यह कॉन्सर्ट अक्टूबर और नवंबर 2025 के बीच होगा, और टूर के टिकट्स दो फेज में 10 और 12 सितंबर को बुक कर सकते हैं. 

 

करण औजला
करण औजला इस समय अपने 'इट वाज ऑल ए ड्रीम' टूर पर हैं. उनके फैंस उनकी शानदार स्टेज परफॉर्मेंस का आनंद लेते हुए उनके गानों पर थिरकना पसंद करते हैं. उनका टूर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित कई शहरों में है. करण ने 31 दिसंबर को अहमदाबाद में अपने प्रदर्शन के साथ 2024 का समापन किया. उनका आखिरी कॉन्सर्ट 5 जनवरी को हैदराबाद में होगा. 'बुकमायशो' पर टिकट 5,999 रुपये से शुरू हो रहे हैं.

सोनू निगम 

बॉलीवुड के सबसे मशहूर गायकों में से एक, सोनू निगम जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. 'साथिया', 'अभी मुझमें कहीं', 'पापा मेरी जान', 'ये दिल दीवाना' जैसे गानों में अपनी सुरीली आवाज के लिए मशहूर, सिंगर 8 मार्च, 2025 को दिल्ली में अपना जादू बिखेरने वाले हैं. हालांकि, अभी तक कॉन्सर्ट दिल्ली में कहां होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 'बुकमायशो' के जरिए टिकट बुक किए जा सकते हैं.

 

 

 

एआर रहमान
संगीत के उस्ताद एआर रहमान सभी फैंस के लिए 17 जनवरी, 2025 को लाइव परफॉर्म करते नजर आएंगे. यह परफॉर्मेंस मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन (बीकेसी) में होगी। 'बुकमायशो' इस शो के लिए 3,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक की कीमत में टिकट बेच रहा है.

ईडी शीरन
इसके अलावा, जाने-माने हॉलीवुड सिंगर ईडी शीरन भी अपने इंडिया टूर 2025 के दौरान भारत का दौरा करेंगे. वह 30 जनवरी से 15 फरवरी, 2025 के बीच भारत के कई शहरों में परफॉर्म करेंगे. हालांकि, दौरे के लिए प्लेस और टिकट की कीमतों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.

 

 

 

इनपुट-एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

Trending news