Baseri News : धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास गुजर रही पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को हादसा हो गया. पानी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक बुधवार को दशमी के दिन मूर्ति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था. बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव अंगद का पुरा निवासी युवाओं का दल नजदीकी गांव सलेमपुर के पास पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन करने गया था. पार्वती नदी पर पहुंचकर युवा मूर्ति का विसर्जन करने लगे. इसी दौरान 20 वर्षीय शिवदत पुत्र विजेंद्र ठाकुर अधिक उत्साह में अकेला नदी में कूदकर तेरने लगा और दूसरे छोर पर पहुंच गया.


इसके बाद दोबारा नदी में कूदकर तैरकर वापस आने लगा. लेकिन नदी की बीच धारा में थक गया और हाथ-पैर फूल गए. जिसके कारण करीब 11 फीट गहरे पानी में डूब गया. घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना बसेड़ी थाना पुलिस और उपखंड प्रशासन को दी गई.


मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एनडीआरएफ की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डेड बॉडी को गहरे पानी से रेस्क्यू कर लिया. घटना को लेकर बसेड़ी थाना प्रभारी बने सिंह ने बताया बसेड़ी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी को परिजनों को सुपुर्द किया है. घटना में पुलिस द्वारा मर्ग दर्ज की है। हादसे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वही गांव में सन्नाटा पसर गया है.


रिपोर्टर- भानु शर्मा


Chittorgarh : रिमोट का बटन दबाते ही रावण-मेघनाथ और कुम्भकर्ण का हुआ कल्याण, आज डांसर गुलाबो करेंगी परफार्म