Chittorgarh : रिमोट का बटन दबाते ही रावण-मेघनाथ और कुम्भकर्ण का हुआ कल्याण, आज डांसर गुलाबो करेंगी परफार्म
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1382546

Chittorgarh : रिमोट का बटन दबाते ही रावण-मेघनाथ और कुम्भकर्ण का हुआ कल्याण, आज डांसर गुलाबो करेंगी परफार्म

दशहरे पर नगर परिषद की ओर से शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 72 फीट ऊंचे रावण और 52-52 फीट ऊंचे मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों का संत रमता राम महाराज और संत दिग्वजयराम महाराज के सानिध्य में राज्यमंत्री सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, कलक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा विधि विधान से रिमोट का बटन दबा कर दहन किया गया.

Chittorgarh : रिमोट का बटन दबाते ही रावण-मेघनाथ और कुम्भकर्ण का हुआ कल्याण, आज डांसर गुलाबो करेंगी परफार्म

Chittorgarh : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जिला मुख्यालय पर दशहरा पर्व नगर परिषद के तत्वाधान में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन कर इंदिरा गांधी स्टेडियम में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा.

कोरोना संक्रमण के दो वर्ष बाद सामान्य हुई स्थितियों के चलते हजारों शहर वासी दशहरा मेला और रावण दहन देखने पहुंचे. इससे पूर्व करीब 1 घंटे तक  रंग बिरंगी आतिशबाजी कर शहर वासियों का मनोरंजन किया गया. इस दौरान रामलीला का प्रदर्शन भी जारी रहा. जिसमें कलाकारों द्वारा रामलीला में रावण वध का जीवंत अभिनय किया गया. इस मौके पर शहर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारियों सहित हजारों शहरवासी मौजूद रहे.

सिंगर पावन पांडे करेंगे परफॉर्म
चित्तौडगढ़ में रावण दहन के साथ ही नगर परिषद की ओर से आयोजित 10 दिवसीय मेले का शुभारंभ राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, सभापति संदीप शर्मा ने पं. अरविंद भट्ट ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 6.15 बजे मौली बंधन खोलकर किया.

नगर परिषद की ओर से मेला स्थल पर आकर्षक झूले चकरी और सैंकड़ों दुकानें लगवाई गई हैं. इसके साथ ही मेले में 10 दिन तक आर्केस्ट्रा, लाफ्टर शो, राजस्थानी कार्यक्रम, म्यूजिकल नाईट आयोजित किये जायेंगे. मेले के पहले दिन रावण दहन के बाद स्टार नाईट कार्यक्रम में प्लेबैक सिंगर पावन पांडे अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

6 अक्टूबर को एक शाम यादगार गीतों के नाम कार्यक्रम में बॉलीवुड गायिका इशिता विश्वकर्मा सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगें. 8 अक्टूबर को टीवी स्टार नाईट में पवित्रा पुनिया, गुरदीप कोहली और इंडिया गोट टेलेन्ट डांस ग्रुप, बालीवुड म्यूनिशियल बैण्ड की प्रस्तुतियां, 9 अक्टूबर को कपिल शर्मा शो फेम किकू शारदा, प्रताप फौजदार आदि का लाफ्टर शो, 10 अक्टूबर को राजस्थानी गीत संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना गुलाबो की दल के साथ प्रस्तुतियां, 11 अक्टूबर कवि सम्मेलन में कवि शैलेश लोढ़ा, अरुण जैमिनी, विष्णु सक्सेना, चिराग जैन, मारुति ननंद, रणजीत राणा, मुमताज नसीम अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगें.

12 अक्टूबर को बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह एंड म्यूजिकल ग्रुप, 13 अक्टूबर को भजन संध्या में बाबा हंसराज रघुवंशी और गोकुल शर्मा का कार्यक्रम होगा. दशहरा मेला के अंतिम दिन 14 अक्टूबर को शहर के चयनित दलों की सामूहिक गरबा नृत्य प्रतियोगिता होगी, जिसमें विजेता टीम को पुरुस्कृत किया जाएगा. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुनसिंह, कई पार्षद, शहर के जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे.

रिपोर्टर-दीपक व्यास

Khandela : रेस्टोरेंट में चोरी के बाद, कोल्ड ड्रिक, मिठाई और चॉकलेट खाते सीसीटीवी में कैद हुए चोर

Trending news