Dholpur: जिले के दौरे पर पहुंचे एडीजी आवासन ए पोन्नाचामी एडीजी ने 6 बटालियन आरएसी लाइन, पुलिस लाइन सहित विभिन्न थानों का भी निरीक्षण कर भवनों का अवलोकन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडीजी आरएसी लाइन पहुंचे जहां पुलिस जवानों के क्वार्टर और आर ए सी लाइन के भवन का जायजा लिया. इसके बाद एडीजी पोन्नाचामी सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने उनकी अगुवाई की. वहीं एडीजी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. 


यह भी पढे़ं- बाड़ीः सैंपऊ में नदी के नीचे कुएं में मिला युवक का शव, क्षेत्र में पसरा सन्नाटा, हत्या या सुसाइड गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस


सर्किट हाउस में पुलिस के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद एडीजी जिला पुलिस के कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां कंट्रोल रूम के जर्जर भवन को लेकर अवश्य दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा मेंटिनेंस को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की. 


इसके बाद एडीजी शहर के कोतवाली और निहालगंज थाने के भवनों का भी निरीक्षण किया थानों के निरीक्षण के बाद एडीजी आवासन जिला पुलिस लाइन पहुंचे, जहां भी पुलिस के जवानों के क्वार्टर्स का निरीक्षण किया और जवानों के क्वार्टर की भी पड़ताल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


Reporter- Bhanu Sharma