Baseri, Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड स्थित नेशनल हाइवे संख्या 11 बी पर खरेर नदी के पास सवारियों से भरी एक कार का टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार 5 जने गंभीर रूप से घायल हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की सूचना पर सरमथुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है. कार सवार सभी ग्वालियर मध्य प्रदेश के निवासी हैं, जो कैलादेवी माता मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. 


जानकारी के अनुसार, कार सवार रुपेश गोयल निवासी मुरार ग्वालियर से अपने परिवार सहित कार नंबर एमपी सीजी 2636 अर्टिका कार से कैलादेवी माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में टायर फटने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और कार में सवाल कुल आठ जनों में से 5 जने गंभीर रूप से घायल हो गए


वहीं, गनीमत रही कि हादसा होने के बाद कार के एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. सरमथुरा थाना पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ी को सर मथुरा थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है और पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है. 


घायलों में उषा देवी पत्नी स्वर्गीय महेश चंद्र गोयल उम्र 68 वर्ष , रेखा गोयल पत्नी रुपेश गोयल उम्र 47 वर्ष , सान्या गोयल पुत्री रुपेश गोयल उम्र 24 वर्ष , ऋषि गोयल पुत्र राजकुमार गोयल उम्र 17 वर्ष , सजल गोयल पुत्र रुपेश गोयल उम्र 20 वर्ष शामिल है. 


Reporter- Bhanu Sharma