Dhoulpur: धौलपुर जिले के बाड़ी में विक्षिप्त ,असहाय पीड़ित ,आश्रयहीन मानव सेवा में कार्यरत संस्था अपना घर आश्रम बाड़ी द्वारा एक भोले वाल्मीकि प्रभु जी को उनके परिजनों तक पहुंचाया गया है.अपना घर सेवा समिति बाड़ी के अध्यक्ष विष्णु महेरे ने बताया कि 10 माह पूर्व एक व्यक्ति विक्षिप्त अवस्था में कंचनपुर से मिला था, जिनको अपना घर आश्रम बाड़ी लाया गया और लगातार सेवा, उपचार के बाद उन्होंने अपना नाम भोले वाल्मीकि निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश बताया था, कुछ समय बाद उनके परिजनों से बात हुई और आज उनके साले जिले राम और साडू टेकचन्द अपना घर आश्रम बाड़ी आए और भोले बाल्मिकि से लिपट कर भावुक हो गए. अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सबकी आंखें नम हो गई. भोले के साले जिले राम ने बताया कि इनकी 6 बेटी एक छोटा बेटा है अभी बेटी की शादी 8 जुलाई को होने वाली है, 4 वर्ष से काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिले और परिजनों ने अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों का बिना राग द्वेश ,जाति धर्म के हुई मानवीय सेवा पर आभार प्रकट किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर अपना घर के संरक्षक सुनील गर्ग ,मुकेश सिंघल नौनेरा ,उपाध्यक्ष मनोज मोदी, कोषाध्यक्ष विनोद गोयल, समिति अध्यक्ष विष्णु महेरे, महिला इकाई अध्यक्ष विमला, सेवा साथी सोने राम आदि मौजूद रहें.


Reporter - Bhanu Sharma


यह भी पढ़ें - वरिष्ठ नागरिकों को फिर से फ्री तीर्थ यात्रा कराएगी गहलोत सरकार...जानने के लिए पढ़ें यह खबर


अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें