धौलपुर के बाड़ी में कलेक्टर अनिल कुमार ने किया उप जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
राजस्थान में धौलपुर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने उप जिला अस्पताल बाड़ी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
Bari, Dholpur News: धौलपुर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने उप जिला अस्पताल बाड़ी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हरिकिशन मंगल, डॉ. कल्पना मित्तल तथा डॉ. महेश चंद्र गुप्ता बिना सक्षम अधिकारी से स्वीकृत करवाएं छुट्टी पर चल रहे थे. साथ ही डॉ. टोनी पाठक, डॉ. रितु शर्मा और डॉ. दीपक गुप्ता अनुपस्थित मिले.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के टोंक में फिर से हैवानियत, 22 दिन तक नशीले इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के गेट के पास पानी की टंकी से ओवर फ्लो होकर काफी तेजी से पानी नीचे गिर रहा था, जिस पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है, इसे तत्काल ठीक करवाएं. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, लेबर रुम, जांच लैब का निरीक्षण किया. ओपीडी काउंटर पर भारी भीड़ को देखते हुए काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की खौफनाक सजा, युवक को पिलाया पेशाब, गर्म चिमटे से जलाया
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा और जांच योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित पात्रा लाभार्थियों को पंजीकरण ले लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल परिसर में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नए प्रावधानो वाली नवीन आईईसी सामग्री चस्पा करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई करवाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इस दौरान संबंधित चिकित्सा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
Reporter- Bhanu Sharma