Dholpur News: कोतवाली थाना अंतर्गत सागरपाड़ा क्षेत्र में जंगल से अनजान फल तोड़ कर खाने से करीब एक दर्जन बच्चे और उनके परिजन बीमार हो गए. सभी को उल्टी-दस्त व पेट में दर्द की शिकायत पर सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती सागपाड़ा निवासी घनश्याम ने बताया कि मोहल्ले के बच्चे पास ही चंबल के बीहड़ों में खेलने चले जाते हैं. शाम को बच्चों को वहां झाड़ियों में एक फल दिखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ बच्चों ने उसे तोड़ कर खाया तो मूंगफली जैसा स्वाद लगा. इस पर वहां सभी बच्चों ने वह फल खा लिया. कुछ बच्चे फल को तोड़ कर घर भी ले आए और परिजन को खिला दिया. थोड़ी ही देर में फल खाने वाले बच्चों और बड़ों को पेट दर्द होने लगा. इसके बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगे. इस पर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. बच्चों को लेकर लोग सामान्य चिकित्सालय भागे. यहां सभी बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur: तारनपुर बजरी नाके पर आगजनी मामला, डॉ किरोडीलाल मीना सहित चार नामजद व 35 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज


 विषाक्त फल खाने से मोहल्ले के धीरेन्द्र, जतिन, संजना, पुष्पेन्द्र, मुकेश, माधुरी, लवकुश, आयुष, संध्या और कान्हा तथा युवक घनश्याम व इन्द्रजीत बीमार हो गए. सभी का सामान्य चिकित्सालय में इलाज जारी है.


डॉक्टरों ने मुताबिक इन छोटे बच्चे  द्वारा जंगली बीज  खाने से उल्टी, पेट दर्द, दस्त व शरीर में गर्मी होने लगती है. ऐसे बच्चों को तत्काल चिकित्सक को दिखाना चाहिए. कई बार समय से इलाज न होने पर स्थिति गंभीर हो जाती है. ऐसे में  जागरूकता सबसे ज्यादा जरूरी होती है.


Reporter-Bhanu Sharma