Dholpur: ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत में,चालक की मौके पर हुई मौत, 2 घायल
Dholpur news: जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर कैथरी गांव के पास ट्रक और बजरी ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई.दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.
Dholpur news: जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर कैथरी गांव के पास ट्रक और बजरी ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई. ट्रक पलटने से ट्रक चालक एवं परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.
ट्रक और बजरी ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत
जिन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालाक के शव को कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. ट्रक चालक एवं परिचालक की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है.
स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचें
सड़क हादसा बुधवार कैथरी गांव के पास हुआ है. भरतपुर की तरफ से आ रहे ट्रक एवं धौलपुर की तरफ से चंबल बजरी से भरे जा रहे ट्रैक्टर में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
घायलों को अस्पताल भर्ती कराया
ग्रामीणों ने घटना की सूचना सैंपऊ थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की लाश को कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखवा दिया है. ट्रक पलटने से उसमें फंसे चालक एवं खलासी को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने निकाला. दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
ट्रक और ट्रैक्टर दोनों पलटे
दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक 27 वर्षीय कल्ला निवासी भोजपुर जिला आगरा की मौत हुई है. एएसआई राजेश सिंह ने बताया सुबह कोहरा होने की वजह से दुर्घटना हुई है. घटना से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया . ट्रक और ट्रैक्टर दोनों पलट चुके हैं. क्रेन मशीन की मदद से दोनों को हाईवे से हटाया गया. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:सर्द हवाओं के साथ तीखे होने लगे सर्दी के तेवर, इलाकों में छाया कोहरा