Dholpur: धौलपुर जिले के कुछ कर्मचारियों का सरकारी राशन से मोह नहीं टूट रहा है. पिछले साल सरकार ने विशेष अभियान चलाकर राज्यभर में 20 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने अब आरजीएचएस के डाटा से खाद्य सप्लाई की सूची का क्रॉस सत्यापन कराया तो फिर घपला सामने आया है. पहले चरण में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने प्रदेश के लगभग 28 हजार कर्मचारियों को चिन्हित किया है. इनमें से 254 धौलपुर जिले के हैं. इन कर्मचारियों को विभाग ने नोटिस दे दिए हैं.


यह भी पढे़ं- 29 जून तक होगी समर्थन मूल्य पर चना खरीद, 24 जून तक पंजीयन कराने वाले किसानों से


खास बात यह है कि कई दोषी कर्मचारी तरह-तरह के बहाने बनाकर 27 रुपये किलो के हिसाब से पैसे चुकाकर विभाग से क्लीन चिट भी ले रहे हैं. इधर, विभाग ने अब सरकारी राशन उठाने वाले कर्मचारियों से वसूली के लिए उनके विभागों के विभागाध्यक्षों को भी पत्र लिखने की तैयारी कर ली है. 


सरकारी कर्मियों से 27 रुपये किलो की दर से वसूली करने के निर्देश
अब 27 रुपये किलो से होगी वसूली इन सरकारी कर्मचारियों ने 1 से 2 रुपये किलो में गेहूं लिया था. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को सभी सरकारी कर्मियों से 27 रुपये किलो की दर से वसूली करने के निर्देश दिए हैं. वहीं जुर्माना और परिवहन का खर्चा भी जोड़े जाने का प्रावधान है. इस राशि में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. यहां जरूरतमंदों के नाम ही नहीं एक तरफ सरकारी कर्मचारियों ने इस योजना का नाजायज फायदा उठा लिया जबकि धौलपुर में कई परिवार अभी भी योजना में शामिल होने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. हालांकि पिछले दिनों सरकार ने अभियान में नाम जुड़वाने के लिए अभियान चलाया था लेकिन, लंबी प्रक्रिया की वजह से इन परिवारों को अभी भी इंतजार है.


पकड़ में नहीं आए कई कर्मचारी
संभाग में धौलपुर में सबसे कम कर्मचारी इस योजना में हेराफेरी कर रहे हैं. धौलपुर में लंबी हो सकती है लिस्ट राजस्थान के गरीबों के निवाले पर डाका डाल रहे कर्मचारी राजस्थान सरकार के हैं. ये कर्मचारी ही फिलहाल पकड़ में आए हैं. सीमावर्ती जिला होने के कारण धौलपुर के लोग उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में भी सरकारी नौकरी कर रहे हैं. वहीं, केन्द्र में भी कई कर्मचारी हैं. ऐसे कर्मचारियों की फिलहाल जांच नहीं हुई है.


धौलपुर रसद विभाग ने 682 कर्मचारियों से बसूली कर ली हैं शेष 347 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर वसूली की जा रही हैं.


Reporter- Bhanu Sharma


 


यह भी पढे़ं- राजस्थान में मौसम मेहरबान, झोंकेदार हवाओं के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.