Dholpur: तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी साइकिल सवार को टक्कर, रास्ते में तोड़ा दम, होटल में था सफाईकर्मी
Dholpur Road Accidnet: राजस्थान के धौलपुर सदर थाना क्षेत्र में भरतपुर बायपास के पास हाईवे पर एक बोलेरो ने साइकिल को टक्कर मार दी. जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
Dholpur Road Accidnet: राजस्थान के धौलपुर सदर थाना क्षेत्र में भरतपुर बायपास के पास हाईवे पर एक बोलेरो ने साइकिल को टक्कर मार दी. बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर परिजनों को सूचना दे दी है.
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि साइकिल सवार मुकेश (50) पुत्र घमंडी निवासी कनासिल हाईवे किनारे स्थित एक होटल पर सफाईकर्मी था होटल पर सफाई करने के बाद साइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बोलेरो ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार गंभीर घायल हो गया.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को जब्त करते हुए घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.