Dholpur news: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस को पुलिस लाइन धौलपुर में मनाया गया. सराहनीय कार्य करने पर पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया. सर्वप्रथम पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने किया परेड कमांडर भीम सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की टुकडी द्वारा सलामी दी गई. पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान पुलिस दिवस पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं और बधाई दी. पुलिस विभाग में कर्तव्य निष्ठा एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 10 वर्ष की लगातार बेदाग सेवा पूर्ण करने पर जिले के 12 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह व प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर पुलिस लाइन में फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें 2022 व 2023 में पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन, महिला आत्मरक्षा सहित विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों के फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए गए. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएलजी सदस्यों एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात कर उनसे संवाद किया. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष राजस्थान में पुलिस के समस्त विभागों द्वारा 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता है. 16 अप्रैल 1949 को सभी रियासतों की पुलिस ने विलीनीकरण करके राजस्थान पुलिस की स्थापना की थी. 


पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप कानून व्यवस्था शांति एवं सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है. पुलिस के जवानों ने नागरिकों की जान माल की सुरक्षा के लिए अनेक अवसरों पर त्याग एवं बलिदान के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं. पुलिस की कार्य प्रणाली में निरंतर सुधार लाने के साथ ही आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य कर पुलिस और निरंतर जनमित्र की भूमिका निभाने के लिए तत्पर है. 


ये भी पढ़ें- Dungarpur news: धम्बोला में हुई भाजपा की बैठक, संगठन विस्तार व मजबूती को लेकर हुई चर्चा


उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर को ध्यान में रखकर सदैव नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहें. पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों अधिकारियों व परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित सभी लोगों व अधिकारियों का मन मोह लिया. इसी तरह से विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर नंबर प्राप्त करने वाले बच्चों, मेधावी छात्रों व खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त को भी सम्मानित किया गया.


पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा 12 पुलिसकर्मियों हैड कानि. प्रध्युमन सिंह, हैड कानि. शिशुपाल सिंह, हैड कानि. राजकुमार मीणा, कानि. नीरज सिंह, कानि. जितेन्द्र सिंह, कानि. नत्थन सिंह, कानि. सतीश कुमार, कानि. राजवीर, कानि. अर्जुन, कानि. मुकेश मीणा, कानि. देवेन्द्र, कानि. अजय कुमार को उत्तम सेवा चिन्ह व प्रशंसा पत्र से सम्मानित पुलिस किया गया. इस अवसर पर वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर सुरेश सांखला, वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी मनीष शर्मा, थानाधिकारी निहालगंज विजय मीणा, थानाधिकारी सदर हनुमान सहाय, एलओ मोहन सिंह, हवलदार मेजर अजब सिंह, सीएलजी सदस्य, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित रहें.


ये भी पढ़ें- उदयपुर: गोगुंदा पिंड़वाड़ा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 पुलिसकर्मियों सहित सात लोग गंभीर घायल


इसके साथ ही आज भरतपुर में रेंज स्तरीय कार्यक्रम में महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, भरतपुर गौरव श्रीवास्तव द्वारा जिला पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश चंद को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह एवं सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार, हैड कानि. राजेन्द्र शर्मा, हैड कानि. कमल सिंह, हैड कानि. लोकेन्द्र सिंह, महिला कानि. रेखा को अति उत्तम सेवा चिन्ह व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है.