Dholpur News: जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आंगई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करते हुए अवैध शराब से भरी हुई एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है. पुलिस ने तीन शराब माफियाओं सहित बड़ी मात्रा में देशी व अग्रेंजी शराब बरामद की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना प्रभारी राम अवतार मीना ने बताया कि हेड कांस्टेबल अशोक कुमार एवं डीएसटी टीम ने पार्वती बांध के पास बडरिया-ताजपुरा गांव के कच्चे रास्ते के पास से अवैध शराब की तस्करी करते हुए बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है. पुलिस ने बोलेरो में से देशी शराब के 30 कार्टून जिनमें 1140 पव्वा एवं अंग्रेजी शराब कैन के 5 कार्टून जिनमें कुल 120 कैन की मिली है. 



पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में शराब माफिया महेश पुत्र रामेश्वर मीणा निवासी खानपुर मीणा बाड़ी, धीरज पुत्र संत कुमार कश्यप निवासी बनिया पाड़ा बाड़ी एवं हरविंद्र पुत्र कन्हैया लाल मीणा निवासी खानपुर बाड़ी को गिरफ्तार किया गया. 


तीनो शराब माफियाओं से पुलिस शराब के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने वाहन व अवैध शराब को जब्त करते हुए उक्त मुल्जिमो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है.



पढ़ें धौलपुर की एक और खबर


Dholpur News: बड़ी बेरहम हालत में मिला बुजुर्ग विधवा का शव, चारपाई से बंधे थे हाथ, और...


Dholpur News: बाड़ी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कीड़ी मोहल्ले में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. महिला घर में अकेली रहती थी, जिसके परिवार में कोई नहीं था. जब महिला घर में अपनी चारपाई पर सोई तो सुबह उसका शव मिला.


परिजनों का कहना है कि महिला के हाथ उसके पेट पर कपड़े से बंधे हुए मिले हैं और गले पर भी हमले के निशान हैं. इसके अलावा एक हाथ की हथेली पर घाव बना हुआ है. ऐसे में किसी ने उसकी हत्या की है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया है. मामले की जांच की जा रही है.


70 वर्षीय बुजुर्ग महिला लच्छो पत्नी रामपाल कोली की देवरानी लालो पत्नी भोरु कोली ने बताया कि उसकी जेठानी लच्छो घर में अकेली रहती थी. उसकी जेठ की मौत करीब 15 वर्ष पहले हो गई. लच्छो के कोई संतान भी नहीं थी. ऐसे में लच्छो की देवरानी और उसके बच्चे ही उसकी देखभाल करते थे पर लच्छो उनके साथ नहीं रहती थी. वह खुद के छप्परपोश मकान में रहती थी. सुबह शाम वे उससे मिलने आ जाते थे. शनिवार की रात भी लच्छो से लालो की बात हुई थी और उसके बाद वह अपने घर चली गई.



सुबह करीब 7 बजे लालो को पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली कि लच्छो की मौत हो गई है. उसका शव चारपाई पर बंधा पड़ा है. इस पर वह अपने बेटे लोकेंद्र के साथ आई तो देखा कि लच्छो का शव चारपाई पर पड़ा था. हाथ पेट से कपड़े द्वारा बंधे हुए थे. एक हाथ में घाव का निशान था. दोनों पैरों की पाजेब गायब थी. गले पर भी कुछ निशान बने हुए हैं. तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव मोर्चरी रखवाया. उन्हें किसी अज्ञात पर हत्या की आशंका है, जिसको लेकर लालो के पुत्र लोकेंद्र पुत्र भोरु कोली ने पुलिस में रिपोर्ट दी है.


 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!