Dholpur: बसेड़ी में वन विभाग की कार्रवाई, अवैध खनन में संलिप्त कंप्रेसर मशीन और जनरेट जब्त
Dholpur: धौलपुर के बेसड़ी में वन विभाग ने कार्रवाई की हैं,अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा है.वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में संलिप्त कंप्रेसर मशीन जनरेटर , स्टार्टर लोहे की रोड सहित अन्य सामान किया जब्त.
Dholpur: धौलपुर डीएफओ किशोर गुप्ता के निर्देशन में इन दिनों वन विभाग की टीम ने अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए धरपकड़ अभियान चला रखा है. जिसके तहत अवैध खनन के खिलाफ सरमथुरा, बसेड़ी एवं धौलपुर वन विभाग की टीम ने शनिवार बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्त कंप्रेसर मशीन सहित बड़ी संख्या में अन्य सामान को जब्त करने में सफलता हासिल की है.प्रशासन की कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
छापामार कार्रवाई
सरमथुरा वन विभाग के रेंजर अमरलाल मीणा ने बताया कि बसेड़ी उपखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रमधा खनन क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर सरमथुरा वन विभाग ,बसेड़ी वन विभाग एवं नादनपुर वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंच छापामार कार्रवाई की. रमधा के पास के पास कार्रवाई करते हुए एक कंप्रेसर मशीन,जनरेटर , स्टार्टर , लोहे की रॉड सहित अवैध खनन में प्रयुक्त अन्य सामान को जब्त कर लिया गया.
धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा
प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के बाद अन्य अवैध खनन कारोबारी ऊबड़,खाबड़ एवं जंगल का रास्ता होने के कारण मौके से भागने में सफल हो गए. रेंजर अमरलाल ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा. आपको बता दें कि बसेड़ी उपखंड के रमधा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगातार बड़े पैमाने पर अवैध खनन होता चला आ रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा छोटी मोटी कार्रवाई कर मामले की इतिश्री कर दी जाती है.
ये भी पढ़ें- क्या ये दुनिया की सबसे बड़ी हाईवे डकैती है? आखिर कहां गायब हुए 88 हजार करोड़ के बैंक नोट