Dholpur news:  राजस्थान के धौलपुर जिले में निहालगंज थाना इलाके की लीला बिहार कॉलोनी में चोरी के आरोप में मिली धमकी से डिप्रेशन में गए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई ने पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. पुलिस ने मामला दर्ज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले में जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लीला बिहार कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे मृतक रोहित उर्फ रोतान सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी सैंया आगरा के भाई आकाश ने पुलिस थाना पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया हैं कि उसका भाई 28 वर्षीय रोहित और भाभी मधु लीला बिहार कॉलोनी में सुग्रीव ठाकुर के मकान में किराए पर रह रहे थे. उसी मकान में भरत सिंह भी किराए पर रह रहा था. 7 जुलाई को उसकी भाभी किराएदार पड़ोसी भरत के यहां गैस खत्म होने पर खाना बनाने गई थी. 


यह भी पढ़ें- 'बासी रोटी' के साथ हर रोज खाएं यह चीज, हमेशा कंट्रोल में रहेगी आपकी डायबिटीज


उसके बाद पड़ोसी भरत सिंह ने भाभी पर आभूषण चोरी करने का आरोप लगाते हुए धमकी दी. साथ ही उसके भाई रोहित को भी कट्टा बंदूक से धमकाया कि उसका सामान लौटा दे, नहीं तो देख लूंगा. चोरी के आरोप से परेशान होकर उसकी भाभी ने आत्महत्या की कोशिश की थी. जिसका मामला निहालगंज पुलिस थाना पर दर्ज है. लेकिन चोरी के आरोप से परेशान होकर उसका भाई रोहित डिप्रेशन में चला गया. 


जिसका एसएमएस जयपुर में इलाज चल रहा था और 15 जुलाई की देर शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई आकाश ने रिपोर्ट में बताया हैं आरोपी भरत सिंह ने उसके भाई और भाभी पर चोरी का झूठा आरोप लगा कर अवैध हथियार से धमकी दी. जिसके चलते उसके भाई रोहित की डिप्रेशन से मौत हो गई और उसकी भाभी ने आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी भरत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है