Dholpur News: शहर के कोतवाली थाना इलाके में आरपीएफ थाने के पास एक टेंट के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग हादसे में टेंट का लाखों कीमत का सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने से आसपास लोगों में अफ़रा तफरी मच गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेंट संचालक रामेश्वर दंडोतिया ने बताया मंगलवार तड़के अज्ञात कारणों के चलते आग के गोदाम में आग लग गई. टेंट के गोदाम से जब धुआं निकलता हुआ देखा तो आसपास लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. 


यह भी पढ़ें- Jaipur से किडनैप युवक Dausa में बरामद, पुलिस को देखते ही बोला- प्लीज, मुझे बचा लो


 


आग लगने से आसपास लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. टेंट संचालक ने बताया आग लगने से चांदनी, कनात, गुलदस्ते, कुर्सियां मेज, आशियाना, फर्श गद्दे आदि जल गए. टेंट संचालक के मुताबिक लाखों नुकसान हुआ है.


पढ़ें धौलपुर की एक और खबर


Dholpur News: अज्ञात चोरों परचून की दुकानों को बनाया निशाना, हजारों का माल किया साफ


राजस्थान के धौलपुर के सैंपऊ कस्बे के भरतपुर रोड पर अज्ञात चोरों ने दो परचून की दुकानों को निशाना बनाते हुए नगदी के साथ हजारों रुपए के परचून के माल पर हाथ साफ किया है.


लोगों की भीड़ जमा हो गई
दुकानदारों ने देखा तो शटर के ताले टूटे थे. घटना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. मौके पर मार्केट के लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.


दुकान को निशाना बनाया
दुकानदार धन सिंह कुशवाह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी परचून की दुकान को निशाना बनाया. जैक से शटर को तोड़कर चोर दुकान में घुस गए. जिसके अंदर से काजू, पिस्ता, बादाम,अखरोट समेत कीमती परचून के सामान को चुरा लिया . 


इसके अलावा नकदी को भी साफ कर दिया है. दूसरे दुकानदार शेखावत सिंह ने बताया दुकान की शटर को काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. करीब 80000 की नगदी के साथ लाखों रुपए के परचून के समान को चोर चुरा कर ले गए.