Jaipur से किडनैप युवक Dausa में बरामद, पुलिस को देखते ही बोला- प्लीज, मुझे बचा लो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2131692

Jaipur से किडनैप युवक Dausa में बरामद, पुलिस को देखते ही बोला- प्लीज, मुझे बचा लो

Dausa News: राजस्थान के दौसा में जयपुर से किडनैप करके ले जाए जा रहे शख्स को बरामद किया गया. पुलिस ने एक और जहां पीड़ित युवक को बदमाशों से दस्तयाब कर लिया तो वहीं पांच अपहरण कर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. 

Jaipur से किडनैप युवक Dausa में बरामद, पुलिस को देखते ही बोला- प्लीज, मुझे बचा लो

Dausa News: जयपुर के सांगानेर थाना इलाके से अपहरण कर ले जा ये जाए जा रहे युवक को दौसा जिले की मानपुर थाना पुलिस ने बदमाशों से छुड़ाने में सफलता मिली है. पुलिस ने एक और जहां पीड़ित युवक को बदमाशों से दस्तयाब कर लिया तो वहीं पांच अपहरण कर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. 

मानपुर थाना पुलिस ने बताया पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि जयपुर से एक युवक का अपहरण कर दौसा की तरफ ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई. 

यह भी पढे़ं- Jaipur News: राजस्थान के माइनिंग सेक्टर को बढ़ाने की कवायद, अवैध खनन गतिविधियों पर लगेगी रोक

 

एनएच 21 पर स्थित मानपुर थाने के सामने भी पुलिस ने बैरियर लगाकर नाकाबंदी की. इस दौरान एक नीले रंग की कार पुलिस को देखकर वापस भागने लगी. ऐसे में पुलिस ने कार का पीछा कर रुकवाया तो कार में से एक युवक निकलकर उनके पास आया और बोला- मुझे बचा लो. ये मुझे जयपुर से उठाकर लाए हैं.

ऐसे में युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया और कार में सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सभी गिरफ्तार पांचों बदमाश यूपी के आगरा जिले के निवासी हैं. वहीं, पूछताछ में सामने आया मामला क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन का बताया जा रहा है. अब मानपुर थाना पुलिस ने अपहृत युवक और गिरफ्तार पांचों बदमाशों को सांगानेर पुलिस के हवाले कर दिया. अब सांगानेर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करेगी. अपहृत युवक अतुल धाकड़ मध्य प्रदेश का निवासी है.

पढ़ें दौसा की एक और खबर

दो बहनों ने PM मोदी को लिखा इमोशनल लेटर, कहा- मम्मी-पापा की बहुत आती है याद, जयपुर कर दें ट्रांसफर
राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली दो बहनों का एक लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह लेटर दो बहनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है. 

ये दोनों बहने जुड़वा है, जिनकी उम्र 12 साल है. इन दोनों बच्चियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर अपने माता-पिता का ट्रांसफर राजधानी जयपुर में करवाने की मांग की है. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा लेटर 
इन दोनों  जुड़वा बहनों का नाम अर्चना और अर्चित है. दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए बताया कि उन दोनों के माता-पिता को नौकरी की वजह से उनसे दूर रहना पड़ता है. उनको माता-पिता की बहुत याद आती है इसलिए दोनों बच्चियों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनका ट्रांसफर जयपुर करवाने की अपील की है. 

आंखों से छलके आंसू 
दोनों बहनों ने पत्र लिखने के साथ उसमें अपने पापा-मम्मी, घर और दोनों बहनों का स्कैच भी बनाया है. यह भावुक लेटर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसे पढ़ लोगों की आंखों से आंसू छलक गए हैं. 

दो बहनों ने लिखा भावुक भरा पत्र 
दोनों बहनों ने पत्र में लिखा है कि हमारे पापा चौहटन में सहायक लेखाधिकारी हैं और हमारी माताजी बालोतरा में टीचर हैं. इसके अलावा हम दोनों बहने अपने चाचा-चाची के पास रहती है. हम दोनों को अपने मम्मी-पापा की बहुत याद आती है और उनके बिना हम पढ़ भी नहीं पाते हैं. दोनों बहनों ने इसके आगे लिखा कि हम चाहते है कि हमारे माता-पिता का स्थानांतरण जयपुर कर दिया जाए, जिससे हम उनके साथ रह सकें और पढ़ाई कर सकें. 

Trending news