Dholpur news: राजस्थान के धौलपुर जिले में भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए संभागीय आयुक्त भरतपुर एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, भरतपुर ने पुलिस प्रशासन व पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकडी के साथ धौलपुर शहर एवं बाडी कस्बा में पैदल फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया. संभागीय आयुक्त एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर ने विधानसभा चुनाव में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवाए जाने को लेकर जिला पुलिस व प्रशासनिक एवं अर्द्ध सैनिक बलो की टुकडी के साथ धौलपुर शहर के मुख्य मार्ग से होकर पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े-  साथ या बगावत! 12 अक्टूबर को फैसला, BJP में 11 से अधिक क्षेत्रों में टिकट को लेकर बवाल


 पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया है कि पैदल फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ के सैकड़ो जवान व धौलपुर पुलिस पुलिस का जाप्ता एवं प्रशासन की समस्त अधिकारीगण शामिल रहें| शहर के मुख्य रास्तों से फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की इस मौके पर जिला कलेक्टर अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेन्द्र सिंह, वृत्ताधिकारी धौलपुर सुरेश सांखला, सीआरपीएफ कमांडेंट सतपाल सिंह एवं शहर के तीनों थानों के थानाधिकारी एवं पुलिस जाता सहित प्रशासन के अधिकारी गण मौजूद रहें.


यह भी पढ़े-  43 की उम्र में श्वेता तिवारी ने दी 22 साल की बेटी को टक्कर, फोटोज ने लगा दी आग


 इसके बाद दोनों अधिकारियों ने बाडी सदर थाना पहुँच कर विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं बाडी कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान का संदेश दिया.