Dholpur news: धौलपुर जिले में बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी, लाठी-डंडों से परिवार पर किया हमला
dholpur news today: धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके की ग्राम पंचायत टोटरी के कच्छपुरा गांव में एक घर पर आकर बजरी माफियाओं ने हमला किया, बल्कि पिता-पुत्र और परिवारीजनों पर हमले किए गए. जिसमें पिता और उसके भाई सहित दो पुत्र घायल हुए हैं.
Dholpur news: धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके की ग्राम पंचायत टोटरी के कच्छपुरा गांव में एक घर पर आकर बजरी माफियाओं ने हमला किया, बल्कि पिता-पुत्र और परिवारीजनों पर हमले किए गए. जिसमें पिता और उसके भाई सहित दो पुत्र घायल हुए हैं. सभी घायलों को परिजनों द्वारा लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना में लवकुश नामक युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार बाड़ी उपखण्ड के टोटरी ग्राम पंचायत के कच्छपुरा गांव में बजरी परिवहन मामले को लेकर यह झगड़ा हुआ है. जिसमें पीड़ितों ने आरोप लगाया गया है कि बजरी ट्रैक्टर ट्रॉली को हॉर्न देने के बाद भी साइड नहीं दी. इस मामले को लेकर आरोपियों ने आगे जाकर लवकुश की मारपीट की. आरोपियों ने करीबन दो दर्जन की संख्या में आकर सीधे राजबहादुर कुशवाह के घर पर हमला किया. जिसमें उसके पुत्र लवकुश,चंद्रभान और भाई प्रहलाद सहित परिवार के मुखिया राजबहादुर को लाठी-डंडों से हमला कर लहूलुहान किया है. सभी घायलों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़े- राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि लाल डायरी है क्या, इसमें राज क्या हैं- सतीश पूनियां