Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके के एक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने का मामला देखने को मिला. मनियां थाना इलाके में रहने वाले एक पिता ने अपनी 7 साल की बच्ची को एक अधेड़ को 4.50 लाख में बेच दिया. मुखबिर की सूचना पर को पुलिस ने बालिका को आरोपी के घर से दस्तयाब कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनियां सीओ दीपक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि मनियां थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 7 साल की बच्ची का विवाह किया गया है. सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर विरजा का पुरा गांव पहुंचे. 


यह भी पढ़ेंः Sarjit Kajla : एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर, दो नेशनल अवॉर्ड, अब UPSC में 455वीं रैंक


वहीं,  गांव के बाहर सुनसान स्थान पर एक घर बना हुआ था, जहां 7 साल की बच्ची खेलती हुई मिली. उसके हाथों में मेहंदी लगी थी, पैरों में बिछुआ थे और मांग भी भरी हुई थी. वह मोबाइल पर कार्टून देख रही थी. बच्ची से पूछताछ करने की कोशिश की गई, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पाई. 


4.30 लाख में हुआ सौदा
मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया 7 साल की नाबालिग बच्ची को उसके पिता ने बेच दिया था. साढ़े 4 लाख रुपये में उसने अधेड़ के साथ सौदा कर बच्ची की शादी उससे करा दी थी.


यह भी पढ़ेंः जानिए कौन हैं मयूर हजारिका, जो लड़कों में रहे UPSC 2022 टॉपर


यह भी पढ़ेंः UPSC में नागौर के तीन मेधावियों ने एकसाथ गाड़े झंडे, एक ने तो ढाणी में रहकर की पढ़ाई


बच्ची इतनी अबोध है कि अभी तक उसे शादी के बारे में पता तक नहीं है. पुलिस पूछताछ में बच्ची घटना के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दे पा रही है. बालिका को दस्तयाब कर पुलिस ने पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के साथ मानव तस्कर विरोधी एक्ट में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.