Tonk news: राजस्थान के टोंक,केकड़ी,दूदू,भीलवाड़ा और जयपुर में एटीएम,महिलाओं की नथ लूट,नकबजनी सहित कई अन्य वारदातों  के मामले में टोंक पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के नेतृत्व में आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. टोंक पुलिस की जिला स्पेशल टीम,साइबर टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई कर दो अलग अलग गैंगों के 4 शातिर बदमाशों के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने आज प्रेसवार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि टोंक जिले में बैंक एटीएम लूटने के साथ महिलाओं की नथ लूटने के शातिर आरोपियों की दो अलग अलग गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया की एटीएम लूट की वारदातों के लिए मास्टर माइंड सूरज मोबाइल एप के माध्यम से कार किराये पर लेकर वारदात को अंजाम देता था ताकि वाहनों की पहचान होने पर उसकी गिरफ्तारी ना हो. अब टोंक पुलिस ने ऐसे मोबाइल एप कम्पनियों से सम्पर्क साधने की कवायद शुरू कर दी है.  



एटीएम लूट और नकबजनी की यह है शातिर गैंंग टोंक जिले के झिराना पुलिस थाना इलाके के छोटा मोजा निवासी शातिर मास्टर माइंड 24 वर्षीय सूरज सैनी अपनी गैंग के पीपलू पुलिस थाना के बोरखंडी निवासी 22 वर्षीय हेमराज मोग्या , दत्तवास थाना इलाके के श्रीगोपालपुरा निवासी 25 वर्षीय बाबूलाल गुर्जर अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी के साथ एटीएम लूट की दर्जनभर से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. 



टोंक पुलिस ने गैग के मास्टर माइंड सूरज सैनी को गिरफ्तार करने के लिए टोंक से करीब 5 हजार किमी दूर जाकर अगरतला तक पिछा कर गिरफ्तार किया. इसकी निशानदेही पर तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया.पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि सूरज की गैंग ने 6 जनवरी 2024  को पीपलू के मुख्य बाजार में अम्बे ज्वैलर्स की दुकान में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया. 14 दिसम्बर 2023 को झिाना के नानेर में बैंक ऑफ बडौदा की शाखा के ताले तोड़कर स्ट्रोंग रूम की दीवार तोड़ तिजोरी तक को ले गए . 


9 जनवरी 2024 को मेहंदवास थाना के बावड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के एटीएम को गैस कटर से काटकर ले जाने की कोशिश की, इके साथ ही 26 दिसम्बर 2023 को सदर पुलिस थाने बम्बोर ग्राम पंचायत में नकबजनी की वारदात को भी अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में प्रदेश के टोंक,भीलवाड़ा,केकड़ी,जयपुर ग्रामीण सहित कई जिलों में नकबजनी और लूट की वारदात को कबूला है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. 




अब आरोपियों से पूछताछ में यह हुई बरामदगीएटीएम काटकर ले जाने की वारदात में उपयोग में ली गई स्कॉर्पियों कार,गैस कटर और सब्बल बरामद किया. पुलिस थाना सदर के बम्बोर ग्राम पंचायत में नकबजनी की वारदात में चोरी ले कर गए प्रिंटर,इन्वर्टर की बेट्री,एन्वर्टर,एलईडी और क्रेटा कार को भी बरामद किया. पीपलू में ज्वैलरी की दुकान में नकबजनी में चोरी केश और सब्बल बरामद किया है. 


नथ लूट के कुख्यात बदमाश गैंग अगर आपके घर में कोई महिलाएं नथ पहनकर अकेल बाहर जाती है. यह घर के आसपास रहती है तो आप जरा सावधान हो जाइए. यह जो टोंक पुलिस की गिरफ्त में दो बदमाशों को आप देख रहे है. यह दोनों बदमाश बड़े शातिर और निर्दयी है. इनमें से राजेश मीना जो 22 साल है . टोंक जिले में देवली के सीतारामपुरा गांव का निवासी है.  इसके खिलाफ अजमेर,टोंक,भीलवाड़ा सहित कई जिलों में 18 से ज्यादा लूट के मामले दर्ज है. इसका लोकेश मीना भी कम शातिर नहीं है. लोकेश मीना अजमेर जिले के घटियाली गांव का निवासी है. 



इसकी भी उम्र महज 27 साल का निवासी है. इसके खिलाफ भी टोंक,केकड़ी,अजमेर,भीलवाड़ा सहित कई जिलों में 10 से ज्यादा लूट के मामले दर्ज है. टोंक पुलिस के जवान जब इसे पकड़ने के लिए इसके गांव पहुंचे तो इसके पास एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है. पुलिस की पकड़ से भागने की कोशिश में एक जवान भी चोटिल हुआ है. यह दोनों ही बदमाश बड़े ही शातिर है और नथ लूट कर उसे कोड़ियो के दाम में बेचकर उससे अपने शोक पूरे करते है.



 पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बरामद हुई पिस्टल को टोंक में महिला से लूटी हुई नथ की राशि मिलने पर ही खरीदा था. फिलहाल पुलिस ने इस कुख्यात बदमाश राजेश मीना के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई कर जिला बदर करने और इसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:डिलीवरी वार्ड स्टाफ ने PMO से किया अभद्रता,उदय सिंह मीणा ने दिया जांच के आदेश