Dholpur news: बाड़ी शहर के सामान्य चिकित्सालय में डिलीवरी वार्ड स्टाफ द्वारा पीएमओ से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी और डॉक्टर ने उच्च स्तर पर कार्रवाई की मांग की है.
Trending Photos
Dholpur news: बाड़ी शहर के सामान्य चिकित्सालय में डिलीवरी वार्ड स्टाफ द्वारा पीएमओ से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी और डॉक्टर ने उच्च स्तर पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल डिलीवरी वार्ड स्टाफ पर अवैध वसूली के आरोप लगे थे. जिसकी शिकायत मिलने पर पीएमओ ने स्टाफ को बदल दिया.नये स्टाफ द्वारा जब ड्यूटी संभाली गई तो उन्हें धमकी दी गई. पीएमओ ने समझाइश का प्रयास किया तो उनसे भी अभद्रता की गई.
डिलीवरी वार्ड चार्ज नहीं लेने की धमकी
अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर हरकिशन मंगल ने बताया कि डिलीवरी वार्ड के स्टाफ पर प्रसूति महिला महिलाओं के परिजनों से अवैध वसूली की लगातार शिकायत मिल रही थी. ऐसी में उन्होंने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया. जिसकी रिपोर्ट मिलने पर पूरे डिलीवरी वार्ड के स्टाफ को अस्पताल में दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया और वहां नए स्टाफ की नियुक्ति की.
जिसके प्रभारी के रूप में नर्सिंग अधिकारी लाल सिंह मीणा को लगाया गया. तो लाल सिंह मीणा आज ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचे तो उनसे पहले वहां लगे स्टाफ ने अभद्रता की और धमकी दी की, वह डिलीवरी वार्ड का चार्ज नहीं लें, ऐसे में लालसिंह मीणा ने मुझे जानकारी दी जब बाद में समझाइश करने पहुंचे तो डिलीवरी वार्ड के स्टाफ ने उनसे भी अभद्रता की.
पूरे मामले में होगी जांच
मामले को लेकर अस्पताल में तैनात नर्सिंग संघ के जिला अध्यक्ष उदय सिंह मीणा ने बताया कि इस प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. घटना आज पीएमओ के साथ हुई है कल किसी और स्टाफ के साथ होगी, ऐसे में वे सभी पीएमओ डॉक्टर हरिकिशन मंगल के साथ है और पूरे मामले में जांच के साथ कार्रवाई हो.
दूसरी और प्रसव कक्ष के नर्सिंग स्टाफ ने पीएमओ पर अभद्रता करने और लाल सिंह मीणा द्वारा चार्ज नहीं लेने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत की है, स्टाफ का आरोप है कि डिलीवरी वार्ड के नए प्रभारी लालसिंह मीणा कक्ष में आकर बैठ जाते हैं, लेकिन चार्ज नहीं लेते, जब उनसे चार्ज लेने को कहा, तो वह ना–नुकुर करते हैं इसको लेकर आज जब स्टाफ ने उनसे स्पष्ट कहा तो चार्ज लो या मना कर दो, तो वह पीएमओ को बुला लाए और पीएमओ ने महिला स्टाफ से अभद्रता के साथ गाली-गलौज की, इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है.