Dholpur News: बाड़ी शहर की कीड़ी मोहल्ले में कच्ची बस्ती में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की शनिवार की रात हत्या हुई थी. मृतका के भतीजे द्वारा पुलिस में हत्या की आशंका से रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इस पर एडिशनल एसपी कमल कुमार जागिड़ और बाड़ी सीओ महेंद्र मीणा के सुपरविजन में कोतवाली एसएचओ शिवलहरी मीणा द्वारा विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच की गई. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बाड़ी बएडिशनल एसपी कमल कुमार जागिड़ ने कोतवाली थाने में प्रेस ब्रीफ आयोजित कर बताया कि बुजुर्ग महिला 70 वर्षीय लच्छो पत्नी रामपाल कोली की शनिवार की रात हत्या हुई थी. जिसका शव उसके घर मे उसकी चारपाई पर संदिग्ध अवस्था में मिला था. घटना के बाद पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया साथ में भरतपुर से एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाये.



कोतवाली एसएचओ शिव लहरी मीणा द्वारा उक्त मामले में विशेष टीम का गठन करते हुए मामले की जांच की गई. जिसमें कांस्टेबल अनिल कुमार,आसाराम और सुमनप्रकाश ने तकनीकी साक्ष्य और लोगों से मिले इनपुट के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की, जिसमें महिला के ही पड़ोस में रहने वाले युवक राकेश पुत्र गणपत कोली पर शक हुआ. जब राकेश के घर पहुंच कर उसकी तलाश की तो वह फरार मिला. इस पर पुलिस ने राकेश की तलाश की, जिसे कीड़ी मोहल्ले में नाले के पास पेड़ के पीछे से पकड़ा.



आरोपी को थाने पर लाकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है और बताया कि घटना की रात को उसने शराब पी रखी थी. जब वह महिला के घर के पास से निकला तो उसके मन में बुजुर्ग महिला जो अकेले अपने घर में रहती थी. उसके पैरों के पाजेब चुराने की आई. इस पर उसने जब जाकर महिला के पैरों से पाजेब निकाले तो महिला जाग गई. इस पर राकेश ने शराब के नशे में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. 


मामले में पूछताछ जारी
आरोपी अकेला था या उसके साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल थे. पूरे मामले को लेकर अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.