Dholpur News: धौलपुर के बाड़ी शहर के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया गया.उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा जहां शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. वहीं, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.वार्षिक उत्सव और एल्यूमीनियम मीट का आयोजन हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने वर्ष 2022-23 में विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों से सभी को अवगत कराया.इस दौरान विद्यालय की कक्षा पांचवी,आठवीं,दसवीं और बारहवीं में प्रथम,द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्राओं का प्रमाण पत्र और पारितोषिक वितरण कर सम्मान किया गया.


शहर से दूर अपनी सेवाएं दे रही हैं


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि इस विद्यालय का नाता बाड़ी शहर के हर उस आम और खास से है.जिनकी बेटियां वर्तमान में दूर देशों में बड़े-बड़े पदों पर तैनात हैं.


करीब 70 वर्ष पुराने विद्यालय की इतिहास में अध्ययन करने वाली छात्राएं वर्तमान में डॉक्टर,शिक्षाविद,इंजीनियर और विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर आसीन हैं,जो शहर के साथ शहर से दूर अपनी सेवाएं दे रही हैं.


सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं 


इस दौरान विद्यालय के कार्यक्रम में पहुंची पूर्व छात्राओं द्वारा मंच से अपने अनुभवों को साझा किया गया.जिनका विद्यालय परिवार ने स्वागत एवं सम्मान किया. विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई.कार्यक्रम में बालिका विद्यालय के एसडीएमसी सदस्यों के साथ समाजसेवी एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया. बता दें कि कार्यक्रम को लेकर काफी दिनों से तैयारियां चल रहीं थी.


ये भी पढ़ें- Bikaner में भारतमाला एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, मौके पर 5 लोगों की दर्दनाक मौत