रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
![रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/03/30/1692700-dholpur.jpg?itok=ZDJuE1kX)
रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं.
Dholpur: शहर में राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. शोभा यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है. जिसको लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर समाज के लोगों को शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकालने का संदेश भी दिया प्रशासन ने अपील की कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें. सामाजिक समरसता के साथ त्यौहार को सेलिब्रेट करें.
एसपी मनोज कुमार ने बताया सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस शोभायात्रा निकलने वाले मार्ग में स्थित घरों की छतों पर तैनात रहकर ऊपर से निगरानी करेगी शहर के प्रमुख बाजारों को चिन्हित कर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया सादा वर्दी में भी पुलिस वाले मौजूद रहेंगे. इसके अलावा ड्रोन कैमरे की मदद से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी. भगवान राम की शोभा यात्रा को शांतिपूर्वक निकालने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है. शोभायात्रा में पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर साइबर सेल की नजर
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले पोस्ट फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप इंस्टाग्राम एवं ट्विटर पर पोस्ट नहीं करें. उन्होंने बताया इससे समाज का माहौल खराब होता है. साइबर सेल की विशेष टीम सोशल मीडिया के सभी वेनरों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. समाज का कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.शोभायात्रा निकलने वाले मार्ग में स्थित घरों की छतों पर तैनात रहकर ऊपर से निगरानी करेगी शहर के प्रमुख बाजारों को चिन्हित कर पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Pratapgarh News: दूसरे दिन भी अंधेरे में डूबा रहा पूरा शहर, आमजन होते रहे परेशान
बाड़मेर में वाणी उत्सव का आरम्भ, रात में भजन प्रतियोगिताएं हुई आयोजित