Dholpur news : धौलपुर एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा के नेतृत्व में 10 पुलिस थानों की टीम और आरएसी के जाप्ता ने कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोरोली का पुरा में बजरी माफिया और बदमाशों के संबंधित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर, बाइक समेत तीन बदमाशों को भी राउंड अप किया है. एडिशनल एसपी बचन सिंह मीणा ने बताया पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में बजरी परिवहन करने वालों एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धौलपुर उन्होंने बताया करीब 10 पुलिस थानों की टीम के साथ आरएसी जाप्ते को साथ लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोरोली का पुरा में बदमाश और बजरी माफियाओं के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कार्रवाई के दौरान धौलपुर पुलिस ने दो दर्जन बाइक, दो ट्रैक्टर एवं तीन बदमाशों को राउंडअप किया है. उन्होंने बताया अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. अधिकांश बजरी माफिया पुलिस की रेड को देख फरार हो गए. जिन्हें पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है.


धौलपुर के एडिशनल एसपी ने बताया बदमाश और माफियाओं के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा. जब्तसुधा वाहन और राउंडअप किए गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.


Reporter- Bhanu Sharma


ये भी पढ़ें- राजस्थान में जेल प्रहरियों ने किया मैस का बहिष्कार, जयपुर में डीजी जेल ने पढ़ाया वर्दी का पाठ पर नहीं बनी बात​