Dholpur: अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की हुई मौत,पुलिस ने मेडीकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
धौलपुर जेल के एक कैदी की अस्पताल में मौत हो गई.कैदी की तबियत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई.
Dholpur: धौलपुर जेल में सजा काट रहे एक कैदी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी की तबियत खराब होने के चलते उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कैदी की मौत के बाद पूरी जेल में सनसनी फैल गई. गौरतलब है कि कैदी की तबियत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन ने मृतक के शव को शवगृह में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर मामले में जांच शुरू कर दी हैं.
घटना को लेकर जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले धोखाधड़ी के मामले में सदर थाना पुलिस ने दरियापुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय ऋषि पुत्र रतन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन था कैदी ऋषि के सीने में दर्द होने पर जेल में तैनात ड्यूटी डॉक्टर दीपेश को दिखाया गया. इसके बाद उसे जेल से रैफर कर जेल गार्ड द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कैदी की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई.परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं.
पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने खुद को मारी गोली
वहीं दूसरी ओर जिले के बसई डांग थाना इलाके के बरीपुरा गांव में पत्नी के मायके चले जाने से नाराज एक युवक ने खुद के पेट में अवैध हथियार से गोली मार ली. गोली लगने से युवक गंभीर घायल हो गया. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया हैं.
Reporter-Bhanu Sharma
यह भी पढ़ें - Women Health: प्रेगनेंसी बाद चाहती है अनुष्का शर्मा जैसी हेल्थी बॉडी तो,ये एक्सरसाइज होगी फायदेमंद