Dholpur News: धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित चंबल रेत की निकासी पर लगाम लगाने के लिए थाना क्षेत्र के चंबल घाटों को जाने वाले रास्तों को जेसीबी और ट्रैक्टर की सहायता से खुदवा कर बंद कराने की कार्रवाई की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले को लेकर राजाखेड़ा थाना अधिकारी वीरसिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध चम्बल रेत बजरी का परिवहन और खनन रोकने के लिए पुलिस ने रास्तों को बंद कराने की कार्रवाई की है.


थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा चंबल बजरी निकासी के संभावित रास्तों को चिन्हित कर जेसीबी और ट्रैक्टर की सहायता से गड्डे खुदवा कर बंद कराया है.


पढ़िए धौलपुर की एक और खबर


सैपऊ उपखण्ड के गोगली गांव में खेत के विवाद को लेकर सगे दो भाइयों के परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में दोनों पक्ष के आधा दर्जन घायल हुए हैं.घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. तीन घायलों के गंभीर चोटें बताई जा रही हैं.


जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव गोगली में बिसोकी नट एवं गोकुल नट में खेत के बंटवारे का पुराना विवाद चला आ रहा है. घायल बिसोकी ने बताया उसका पिता एवं भाई गोकुल पैतृक संपत्ति से हिस्सा देना नही चाहते हैं. खेत के बंटवारे को लेकर समाज के पंच पटेलों के साथ पंचायत का भी आयोजन हुआ था.


जमीनी बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था. विवाद के दौरान दोनों भाइयों के परिवारों के लोग लाठी डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में बिसोकी पुत्र मुंशी नट,राजवीर पुत्र मुंशी एवं पिंकी पत्नी बिसोकी घायल हो गए.