Dholpur news: राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष्य में ‘‘ रन फॉर लीगल एड इवेंट’’ के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.रन फॉर लीगल एड इवेंट दौड़ प्रतियोगिता को जिला न्यायाधीश सतीश चन्द ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लेटिनम जुबली समारोह
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार माननीय राज. उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष्य में Run for Legal Aid Event (दौड़) का आयोजन नवीन नगर परिषद कार्यालय (मचकुण्ड रोड) से मंगल भारती मंदिर तक किया गया. 



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
दौड़ प्रतियोगिता आयोजन में प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कर Run for Legal Aid Event के लोगो की टी-शर्ट वितरित की गई, जिसके पश्चात् अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), धौलपुर सतीश चन्द द्वारा प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.


प्राधिकरण की सचिव सुनीता मीणा ने बताया कि इस दौड़ प्रतियोगिता में न्यायिक अधिकारीगण नरेन्द्र मीणा विशिष्ट न्यायाधीश एससीएसटी, नम्रता पारीक सीजेएम, श्वेता भारद्वाज प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जेजेबी, भीमसिंह मीणा एसीजेएम, अजय कुमार शर्मा एसीजेएम नं. 03 बाड़ी, विनय जयपुरिया जेएम नं. 03, अभिभाषक संघ धौलपुर के अध्यक्ष नीरज शर्मा, न्यायिक कर्मचारीगण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण व उनके परिजन उपस्थित रहे.



शस्ति पत्र देकर सम्मानित किया 
अधिवक्तागण, पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स व न्यायिक कर्मचारीगण व उनके परिजनों ने उपस्थित होकर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान नीतेश शुक्ला ,द्वितीय स्थान धर्मवीर सिंह राजावात व तृतीय स्थान शौर्य शर्मा ने प्राप्त किया. दौड़ प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सतीश चन्द, जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 


यह भी पढ़ें:SMS अस्पताल पर दूसरे राज्यों के मरीजों का भी बढ़ रहा भरोसा, इस वजह से यहां का रुख कर रहे ये सब..