Dholpur news: राजस्थान के धौलपुर जिले के नेशनल हाईवे संख्या 11बी स्थित सरमथुरा उपखंड में आँगई थाना क्षेत्र के बकरी पालन केंद्र के पास सवारीयों से भरा एक टाटा मैजिक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. सड़क हादसे में टेंपो सवार करीब 10 जने गंभीर रूप से घायल हो गए . टेंपो पलटते ही सवारीयों में चीख पुकार मच गई. वहीं टेंपो पलटने का कारण टेंपो चालक द्वारा नींद आना बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं घटना के बाद आँगई थाना प्रभारी सुमेर सिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे. और सभी घायलों को हाईवे एंबुलेंस 1033 एवं टेंपो की मदद से इलाज के लिए हायर सेंटर भर्ती करवाया. आँगई थाने के हैड कांस्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि टेंपो सवार सभी घायल मध्यप्रदेश में सिहोरी देवगढ़ के निवासी है. जो कि कैलादेवी माता मंदिर करौली से दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी आँगई थाने के बकरी पालन केंद्र के पास अचानक से टेंपो पलट गया. और हादसे में टेंपो सवार घायल हो गए. टेंपो सवार सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. आँगई थाना पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़े- मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है, ERCP पर सिर्फ जुमलेबाजी..


ये हुए हादसे में घायल
नीलम देवी पत्नी हरिश्चंद्र सिकरवार निवासी सिहोरी थाना देवगढ़ मुरैना , नीलम पत्नी रामकुमार सिकरवार निवासी सिहोरी थाना देवगढ़ मुरैना , ममता पत्नी महावीर सिकरवार निवासी सिहोरी थाना देवगढ़ मुरैना , प्रदीप पुत्र महावीर सिकरवार निवासी सिहोरी थाना देवगढ़ मुरैना , सरिता पत्नी सोनू सिकरवार निवासी सिहोरी थाना देवगढ़ मुरैना , रूबी पत्नी रामनिवास सिकरवार निवासी सिहोरी थाना देवगढ़ मुरैना सहित अन्य लोग हादसे में घायल हुए हैं.


यह भी पढ़े- क्या आप बता सकते हैं, कि Miss World बनने वाली प्रतियोगी को इनाम में कितने रुपये मिलते हैं?