Dholpur News: जिले में फिर एक बार पानी में डूबने का हादसा सामने आया है. चचेरी बहन के साथ खदानों में नहाने गए 14 साल के किशोर की गड्ढे में डूब कर मौत हो गई. मामला बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव का बताया जा रहा है. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार में मातम


परिजन राजवीर सिंह पुत्र मूली निवासी बिजौली ने बताया उसके छोटे भाई का 14 साल का बेटा देव पुत्र उत्तम सिंह चचेरी बहन के साथ खदानों में बने गड्डो में नहाने चला गया था. चचेरी बहन ऊपर खड़ी रही और देवा पानी में उतरकर नहाने लग गया. इसी दौरान देवा का पैर फिसल गया और खदान के गहरे गड्ढे के पानी मे डूब गया.


बहन ने दी जानकारी


हादसे को देख चचेरी बहन वंदना घर पहुंच गई, जिसने परिजनों को हादसे से अवगत कराया. किशोर की पानी में डूबने की खबर से परिजनों के होश उड़ गए. परिजन दौड़कर खदानों पर पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाकर बालक को बाहर निकाल लिया. परिजन बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर किशोर को मृत घोषित कर दिया.


बालक की मौत से सदमे में परिवार


जिले में पानी में डूबने के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बरसात के सीजन में एक दर्जन से अधिक युवा और बच्चे पानी हादसों का शिकार हो चुके हैं. शासन और प्रशासन द्वारा लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है. उसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. आए दिन एक के बाद एक घटनाएं देखने को मिल रही है.


ये भी पढ़ेंः Churu News: चूरू आबकारी कार्यालय में 8.50 करोड़ रुपये का गबन! जानें पूरा मामला


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!